संवाददाता – खिलेश साहू
कुरूद :- नौनिहालों की प्रारंभिक, प्राकृतिक व खेल खेल में शिक्षा एवं पोषक आहार एवं अन्य योजनाओं के संचालन हेतु महिला बाल विकास द्रारा वंदेमातरम वार्ड क्रमांक 15 में नवीन आंगनबाड़ी की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होने पर अटल आवास वार्ड क्रमांक 15 में आंगनबाड़ी का शुभारंभ मंजू प्रमोद साहू, उपाध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद, भानू चंद्राकर नेता प्रतिपक्ष व वार्ड पार्षद एवं सभापति मनीष साहू के द्रारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। शुभारंभ के अवसर पर बच्चो का मुंह मीठाकर एवं तिलक लगाकर किया गया। शुभारंभ के अवसर पर उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू ने आंगनबाड़ी के खुल जाने पर वार्ड वासियों को बधाई दिया। पार्षद व नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर ने सभी पालको को ज्यादा से ज्यादा बच्चो को आंगनबाड़ी में प्रवेश कराकर लाभान्वित होने का आव्हान किया। सभापति मनीष साहू ने कहां की वार्ड में आंगनबाड़ी खुल जाने से शासन की ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ नागरिकों को नजदीक व सुगमता से मिलेगा।

शुभारंभ के अवसर पर प्रमोद साहू, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष, मुकेश ठाकुर, नवीन चंद्राकर, सुपरवाइजर सोमलता शुक्ला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रूखमणी चंद्राकर, तुलसी सोनी, मितानीन अश्वनी कश्यप , पार्वती प्रजापति, संध्या ठाकुर, चंद्रिका ध्रुव, पुष्पा सोनी व पालकगण एवं वार्डवासी उपस्थित थे।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS