CG NEWS : भारतीय किसान संघ धमतरी जिले की बैठक संपन्न

संवाददाता – खिलेश साहू

धमतरी :- भारतीय किसान संघ धमतरी जिले की बैठक दिनांक 21 12 2023 नए कृषि उपज प्रांगण में रखा गया था जिसमें जिले से आए पदाधिकारी एवं कृषक गन बड़ी संख्या में उपस्थिति प्रदान किया बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए ग्रामीण स्तर पर देशव्यापी कृषक सदस्यता अभियान के तहत जोड़ने के संबंध में विशेष चिंतन मनन किया गया वह लोगों को भारतीय किसान संघ के माध्यम से कृषक के हित में संगठन आंदोलन रचनात्मक कार्य एवं कृषकों के अधिकार के संबंध में विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया गया वह ग्रामीण स्तर पर सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के लिए कृषकों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने पर बोल दिया गया इस अवसर पर नवनियुक्त राज्य सरकार के द्वारा किसानों के हित में किए गए वादे प्राथमिकता के तहत पूर्ण करने के संबंध में चर्चा किया गया इस अवसर पर कुरूद मगर लोड धमतरी से आए पदाधिकारी ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष लालाराम चंद्राकर उपाध्यक्ष श्रीमती सिंधु बस ईदरमन साहू जिला मंत्री दुलार सिंह डॉ कपिल प्रचार मंत्री व्यास नारायण साहू गौ सेवा प्रमुख शत्रुघ्न साहू मगर लोड से अध्यक्ष सीताराम सिंहा श्रवण साहू डोमेश्वर झमन दास वैष्णव तोमन साहू दिनेश पटेल टेकराम चक्रधारी हरिराम चित्र सेन साहू कुरूद ब्लाक से सचिव रमन साहू अशोक साहू गोपीचंद्राकार प्रदीप चंद्राकर उत्तम साहू गजाधर यादव ओंकार चंद्राकर लाल साहू लीलाराम कुलेश्वर नरोत्तम दुलार साहू त्रिलोचन बीरेंद्र यादव हेमेंद्र कुमार भोजराज साहू टिकेश्वर साहू देवेंद्र रामकुमार सिन्हा भोलाराम ईश्वरी साहू हर प्रसाद उत्तम लाल साहू नागेंद्र तेजराम सहित अन्य कृषक गान सम्मिलित हुए कार्यक्रम का संचालन दुलार सिंह एवं डॉ कपिल पटेल द्वारा किया गया।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!