CG NEWS : मेरी माटी मेरा देश सम्मान रैली किलेपार में निकाली गई

भारत सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम शुरू किया है, जिसमें ग्राम हाराडुला में उच्चतर माध्यामिक विद्यालय हाराडूला द्वारा मेरी माटी, मेरा देश, मेरा गर्व ! देश की मिट्टी, देश का आभास, गर्व हमारा राष्ट्रभाषा! वीरों की धरती, गर्व से भरपूर हमारा देश के तहत रैली ग्राम किलेपार में निकालकर देश में कुर्बान वीर जवानों एवं अपने राष्ट्र भक्ति के प्रति सबके दिलों में बसे, वीरों की मातृभूमि को याद दिलाया गया। सभी ने इन पंच प्राणों से शपथ लिया कि हमारे मन को किसी भी
परिस्थिति में गुलाम नहीं रहने देंगे। वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए काम करेंगे । भारत के पास अभी भी जो भी विरासत है उन पर हम सभी गर्व करेंगे ।

भारत के सभी नागरिक एक होकर आपस में भाईचारे को बढ़ाएंगे | हम सभी साथ मिलकर निरंतर भारत को आगे की ओर ले जाने के लिए सहयोग करेंगे। रैली का स्वागत मनोज जैन सचिव सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति, श्रीमती फुलेश्वरी यादव ,कुलेश वर्मा,पंचम विश्वकर्मा ने किया। रैली में मुख्य रूप से प्राचार्य अजीत राम कंवर (प्राचार्य), सुनीता गंगराले, मंजू जैन, विद्या तिवारी, प्रेमप्रकाश साहू, ओमप्रकाश नागवंशी, गणपत साहू, गंगा दास टंडन, हलधर ठाकुर, आरिफरिजवी, आशुतोष वर्मा, अभिनेष वर्मा, मोनिका शुक्ला, दीप्ति वट्टी, उर्वशी साहू,हेमलता गुरु, रुद्रप्रताप, शैलेन्द्री, रश्मि, आशीष बंजारे, भावना नाग आदि रेडक्रॉस व इको क्लब के बच्चें एवं ग्रामीण शामिल रहे।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!