संवाददाता – खिलेश साहू
धमतरी :- कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर गौन खनिज प्रभारी ज्योति सिंह ने मेघा मे अवैध रेत भंडारण पर कारवाही की है।तथा परिवहन मे प्रयुक्त वाहन को जप्त कर थाना मगरलोड को सुपुर्द किया है।मिली जानकारी के मुताबिक मेघा मे रेत माफियाओं के द्वारा विभागीय अनुमति के बिना अवैध रूप से बड़े पैमाने पर रेत का भंडारण किया गया था।जिस पर नायब तहसीलदार ज्योति सिंह ने कार्यवाही करते हुए जेसीबी क्रमांक CG 05 AN 4673, हाईवा क्रमांक CG 05 AQ 7709, हाईवा क्रमांक CG 07CM 6258 को खनिज अधिनियम के तहत जप्ती कार्यवाही कर थाना मगरलोड को सुपुर्द किया है।वहीं एक अन्य हाईवा वाहन को बिना पीट पास के रेत परिवहन करते पाए जाने पर हाईवा क्रमांक CG 08 AV 0432 को जप्त कर बिरेझर थाना को सुपुर्द किया है।जप्ती कार्यवाही मे नायब तहसीलदार ज्योति सिंह के साथ राजस्व की टीम मौके पर उपस्थित थे,लगातार कार्यवाही से रेत माफियाओं मे खलबली मची हुई है और दहशत का माहौल बना हुआ है।


Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS