संवाददाता – अजय नेताम
तिल्दा नेवरा:- राजनीति दृष्टिकोण से बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सबसे अहम क्षेत्र तिल्दा को माना जाता है क्योंकि हर बार इस विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी बालौदाबाजार ब्लाक के अंतर्गत के होते है इसलिए सभी पार्टियों की नज़र तिल्दा क्षेत्र में ज्यादा होती है पिछले चुनाव में भाजपा कांग्रेस को हराकर विधायक बने प्रमोद शर्मा चुनाव जितने के बाद से इस क्षेत्र में दमदार छवि और मजबूत पकड़ बनाये हुए है इसलिए भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता भी चाहते है कि प्रमोद शर्मा उनकी पार्टी में शामिल हो वही विधायक ने अपने भविष्य की राजनीति को लेकर डॉ.भीमराव अम्बेडकर भवन सासाहोली में बैठक रख कर समर्थकों से जानना चाहा की वह क्या चाहते है 6 बिंदुओं पर सलाह ली गई इनके अलावा खुला मंच के माध्यम से चर्चा हुई जिसमें सभी ने एक राय होकर विधायक जी को फैसला लेने के लिए स्वतंत्र किया है
और उनके फैसले के साथ सभी ने विश्वास जताया है विधायक जी जो भी फैसला लेंगे सब कार्यकर्ता उनके साथ है ऐसा इस बैठक में तय हुआ वही सूत्रों के हवाले से पता चला है कि विधायक ने तिल्दा क्षेत्र के 64ग्रामो के लगभग 400 समर्थकों को आमंत्रित किया था पर मीटिंग में इससे दोगुना से भी ज्यादा समर्थक पहुचे थे लगभग हजार की संख्या मे विधायक के चाहने वाले कार्यक्रम मे पहुचे थे।।
और बताया जा रहा है की सभी अपने साधन मे और विधायक के आह्वाहन् मे एक बार मे हि इतने कार्यकर्ता नजर आये जो विधायक को चुनाव जिताकर घर बैठ गये थे, वे आज फिर विधायक को दोबारा जिताने के लिए मेहनत करने को तैयार है यह मीटिंग मे सुनने को मिला है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS