संवाददाता – रोहित वर्मा
खरोरा :- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया संकुल केंद्र पचरी विकासखंड तिल्दा जिला रायपुर में धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ नाग पंचमी का उत्सव मनाया गया । इस अवसर पर शिक्षक धीरेंद्र वर्मा ने अपने बीते दिनों को याद करते हुए बताया कि हम अपने बचपन में स्कूलों में स्लेट पर नाग पंचमी का तस्वीर बनाकर ले जाया करते थे तथा वहां स्कूल में दूध आदि पिलाकर नाग पंचमी का उत्सव मनाते थे।
संस्था के प्रधान पाठक एस के देवांगन ने कहा कि विगत वर्षों में स्कूलों में नाग पंचमी का उत्सव मनाने की परंपरा धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है जिसे फिर से जीवंत करना आवश्यक है। आज हमारे विद्यालय में विद्यार्थियों के द्वारा पूजा कर नाग पंचमी की परंपरा फिर से मना कर विद्यार्थी गदगद हो गए तथा इस हेतु सभी विद्यार्थी बहुत उत्साहित हुए । संस्था के समस्त शिक्षक गण टीके धीवर प्रवीण साहू सर भी इसमें सम्मिलित हुए।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS