संवाददाता – रोहित वर्मा
खरोरा :- विकासखंड तिल्दा नेवरा अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पचरी में एनजीओ कारितास इंडिया खुशहाल बचपन परियोजना के तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत संकुल प्राचार्य प्रकाश चंद्र गिलहरे के द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर किया गया l इसके पश्चात उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिकाओं भूमिसूता चौधरी,शरणया रितेश,आराधना बहुगुणा के द्वारा विद्यार्थियों के द्वारा लगाए गए विज्ञान प्रदर्शनियों का अवलोकन किया गया l
जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय पचरी प्रथम स्थान,पूर्व माध्यमिक विद्यालय भेजरीडीह द्वितीय स्थान एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरडीह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l भोजन अवकाश के पश्चात विज्ञान प्रश्न मंच का भी आयोजन किया गया l जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय पचरी प्रथम स्थान, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिर्री द्वितीय स्थान एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरडीह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l
एनजीओ कारितास इंडिया के द्वारा इन प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया l इस अवसर पर संकुल समन्वयक कांत कुमार कन्नौजे शिक्षक युगल किशोर वर्मा,योगेंद्र कुमार देवांगन,पूर्व माध्यमिक शाला पचरी के प्रधान पाठक दिनेश साहू,नीतू मार्को,छोटे दिनेश साहू,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचरी के शिक्षक शारिता खान,संतोष धीवर,अशोक कोसले,लहरे सर, खूंटे सर, रविकांत पांडेय,रमाकांत बंजारे,सुखचंद लहरे,अजय धीवर के अलावा कारितास इंडिया के कर्मचारी सरिता मधुकर,किरणगेण्डरे,परमानंद,सुभाषनी यादव व रितु उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के शिक्षक धीरेंद्र वर्मा के द्वारा किया गया l
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS