CG NEWS : प्रतिभाओं के निखार हेतु प्लेटफार्म आवश्यक- राजकुमारतुलसी में बैडमिंटन स्पर्धा सम्पन्न

संवाददाता – रोहित शर्मा

खरोरा :- बालाजी बैडमिंटन क्लब एवं गोकर्ण धाम समिति तुलसी(तिल्दा) की ओर से त्रिदिवसीय युगल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 16,17 एवं 18दिसंबर 2023 को किया गया। जिसमे कसडोल, बलौदाबाजार, सिमगा , खरोरा , बरौंदा सहित 40 टीमों ने शिरकत किये।

इस त्रिदिवसीय आयोजन में सभी विरोधी टीम को परास्त करते हुए तरपोंगी ने फाइनल जीत प्रथम पुरस्कार एवं सिमगा ने द्वितीय स्थान एवं संयुक्त रूप से कसडोल एवं सिमगा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय गो रक्षा संघ के जिलाध्यक्ष, नमो सेना के प्रदेश संगठन मंत्री  भाजपा किसान मोर्चा रायपुर जिला ग्रामीण, गौकर्ण धाम मोहल्ला विकास समिति के अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने विजेता,उपविजेता टीम को बधाई व सहभागिता निभाने वाले खिलाड़ियों एवं आयोजन समिति पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि अंचल में  प्रतिभाओं की कमी नहीं आवश्यकता इस बात की है कि उन्हें अधिकाधिक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाना चाहिए, इस दिशा में रचनात्मक सोंच के लिए आयोजन समिति की सराहना की ,उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन की सार्थकता तब है जब वह प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में निरंतर सकारात्मक ,विकासोन्मुखी प्रयास करते रहें।

विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत एवं दाल नायकों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर सरपंच गुलाब यदु, देवेन्द्र सिंह, संजीव वैष्णव, पूनम वैष्णव, ओम ठाकुर, मनोज वर्मा, भरत वर्मा, जय नारायण नायक, राजेंद्र पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बालाजी बैडमिंटन क्लब के सदस्य संजीव वर्मा, डागेश वर्मा, विजय ठाकुर, डॉ पंकज, चेतन दास, धर्मेंद्र नायक, पुष्पेंद्र गवेल, सुमीत, अमन, तोमेश, द्रोण,गौरव,यश टूर्नामेंट के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!