संवाददाता – खिलेश साहू
धमतरी :- पुलिस अधीक्षक ने असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के सभी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये थे।इसी क्रम में मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम बेलोरा मोहदी रोड जंगल किनारे एक व्यक्ति सट्टा खेला रहा है कि तस्दीक व वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी मगरलोड स्टॉफ के साथ रवाना हुए थे मुखबिर के बताये अनुसार वहां जा के संदेही संतराम भारती पिता स्व.गुलाब राम भारती उम्र 50 साल साकीन मोहदी थाना मगरलोड, जिला धमतरी को पकड़कर विधिवत तलाशी उपरांत आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 1640/- रूपये एवं सट्टा पट्टी,एक इस्तेमाली मोबाइल कीमती 4000/- एवं डाट पेन,जुमला कीमती 5640/- रूपये जब्त किये जप्त थाना मगरलोड में अपराध क्रमांक 91/24 धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत् विधिवत कार्यवाही की गई।
आरोपी-: संतराम भारती पिता स्व.गुलाब राम भारती उम्र 50 साल साकीन मोहदी थाना मगरलोड, जिला धमतरी(छ.ग.)
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत, प्रआर. बिरेन्द्र चंद्राकर आर. नवीन टंडन, गोविंदा धृतलहरे, धर्मेंद्र सोरी, राजेंद्र कतलम का विशेष योगदान रहा।


Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS