संवाददाता – खिलेश साहू
धमतरी :- जितेन्द्र यदु ( जिला सह संघचालक धमतरी) ने बताया कि मड़ाईभाठा की शाखाओं में करवाए गए कार्यक्रम। इस संबंध में शाखाओं में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ और स्वयंसेवक दंड से प्रहार कर जोश और उत्साह को दर्शाएंगे। आगे कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखाओं में वीरवार 16 दिसंबर को दंड प्रहार विजय दिवस मनाया गया। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में 16 दिसंबर को भारत को विजय मिली थी। दंड प्रहार विजय दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य युद्ध भारत की जीत की खुशी मनाने के साथ-साथ आरएसएस स्वयंसेवकों को संगठित, दृढ़ निश्चयी और पुरुषार्थी बनाना है। संघ के जिला सह संघचालक श्री जितेंद्र यदु के अनुसार 16 दिसंबर को प्रांत की शाखाओं में दंड प्रहार विजय दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में शाखाओं में कार्यक्रमों का आयोजन होगा और स्वयंसेवक दंड से प्रहार कर जोश और उत्साह को दर्शाएंगे। देश भर में संघ की शाखाओं में दंड प्रहार विजय दिवस मनाया जाएगा। पचास से ऊपर प्रहार करने वाले स्वयंसेवकों को संघ की ओर से प्रोत्साहित भी किया जाता है। दंड प्रहार में अमन राव (आचार्य), परमेश्वर साहू, अनमोल यदु, शिवम पवार, आदित्य यदु, हेमेश,खेमराज, समर्थ यदु,समीर यदु,रूद्रेश यदु, एकलव्य, शिवेन्द्र पाठक, होरीलाल, खुशाल, उमंग, स्वयंसेवक दंड प्रहार में शामिल हुए।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS