CG NEWS : ग्राम भड़हा निवासी शंकर लाल साहू के द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के छात्रों की शिक्षा के लिए मृत्योपरांत शरीर दान देने की घोषणा की

खरोरा :- चिकित्सा छात्रों की शिक्षा के लिए देह दान,नेत्रदान, रक्तदान, अंगदान की तरह देहदान को समाज में बढ़ावा देने तथा लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से भड़हा निवासी शंकर लाल साहू के द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रों की शिक्षा के लिए मृत्योपरांत शरीरदान घोषणा पत्र (. वसीयतनामा) शरीर रचना विज्ञान विभाग पंडित जवाहरलाल नेहरु स्मृति महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ को देहदान किया गया। संवाददाता से एक बातचीत में कहा कि व्यक्ति के मृत्यु उपरांत शरीर को दफना दिया जाता है या जलाया जाता है लेकिन यदि मृत देह का कोई भी सकारात्मक उपयोग हो सके तो इससे बड़ा परोपकार और पुनिया काम दुसरा कोई नहीं हो सकता। वर्तमान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर में पैरा लीगल वालंटियर के रूप में कार्य कर रहे बुद्धिजीवी व समाजिक जागरुकता के क्षेत्र में कार्य कर रहे साहू शिक्षा को बढ़ावा देने गांव के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए पिता स्वर्गीय बैसाखू राम साहू माता हठियारिन बाई , भाई स्वर्गीय शिवकुमार साहू की स्मृति में प्रतिवर्ष प्राथमिक विद्यालय से हायर सेकंडरी तक छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व नगद राशि प्रदान किया जाता है। उनके इस योगदान से पत्नी उमा साहू मितानिन भाई नरेन्द्र कुमार, चम्पेश्वरी साहू , पुत्र अविनाश साहू, खेमेंद साहू पुत्री कुमारी तुलसी, कुमारी नेहा , कुमारी आस्था, कुमारी गरिमा, साहू उत्साहित हैं।
समाज व शिक्षा विकास के प्रति उनके इस प्रेरणा दायक योगदान के लिए गांव मोहरेगा निवासी श्री तुलेश्वर साहू जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर पैरा लीगल वालंटियर, प्रेम लाल यादव, रमेश निषाद,भड़हा के उपसरपंच पुरुषोत्तम सोनी , राजेश रात्रे , राजेश चंद्राकर, शंकर लाल दीवान हरिशंकर, सुरेश साहू,रेवा राम , सेवा राम, दिलीप कुमार, अशोक कुमार, भरतलाल, व परिवार के सदस्य शासकीय हाई स्कूल भड़हा के प्राचार्य चंद्रशेखर दीवान व्याख्यता, कृष्ण कुमार, लिलेश्वर पटेल, ललित कुमार बनारसी, रश्मि महेश्वरी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक कृपा राम भारद्वाज,सेवक राम साहू, धनीराम मनहरे, डैलेशवर साहू, दीपक कुमार बांधे,घना राम यादव,डिलेशवर साहू, ने उनके इस। देहदान के संकल्प की सराहना किया।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!