CG NEWS-तिल्दा-नेवरा में एक अगस्त से श्री शिव महापुराण कथा का बहेगी अविरल धारा

अजय नेताम/तिल्दा-नेवरा। अगस्त महीने में तिल्दा-नेवरा शहर भक्ति भावना के लहरों में गोता लगाने को आतुर है ‌वही इस भक्ति की गंगा से तिल्दा-नेवरा शहर को डुबाने में जुटे आयोजन समिति भी प्रबंध ब्यवस्था को लेकर भारी मुस्तैद नजर आ रहे हैं। बात हो रही है रायपुर जिला तिल्दा-नेवरा शहर की , जहां पर एक अगस्त से शिवपुराण महायज्ञ का शुभारंभ होगा । शिव महापुराण कथा का अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक ब्यास पीठ प्रदीप मिश्रा होंगे ।जो देश ही नहीं वरन पूरे विश्व में धर्म ध्वज फहरा रहा है ‌।इस महान विभूति का पदार्पण तिल्दा-नेवरा की धरा में एक अगस्त से होगा ।शिव महापुराण कथा का अविरल धारा तिल्दा-नेवरा के दशहरा मैदान में एक अगस्त से प्रवाहित होगी । प्रबंध ब्यवस्था को लेकर धार्मिक विचार धारा से प्रतिभूत उद्योग पति मुख्य आयोजक घनश्याम अग्रवाल ने बताया कि श्रोताओं की बैठक ब्यवस्था हेतु दो लाख ईस्केवयर फीट डोम (एल्यूमीनियम वाटर प्रूफ पंडाल) चालीस हजार ईस्केवयर फीट त्रिपाल का पंडाल वहीं बीस हजार ईस्केवयर फीट पाईप पंडाल की वैकल्पिक ब्यवस्था किया जा रहा है जो भीड को देखते हुए मौसम खुले होने पर चार घंटे में तैयार किया जा सकता है ।वहीं अग्रवाल ने बताया कि बाहर से आने ‌वाले क्षद्धालुओ की लिए ठहरने ,की ब्यवस्था किया गया है उन्होंने बताया कि महिलाओं एवं पुरुषों के लिए सौ बायो टायलेट की ब्यवस्था किया गया है ।वही स्नान करने की भी ब्यवस्था किया गया है । साथ ही ठहरने , रात्रिकालीन विश्राम हेतु तिल्दा-नेवरा नगर के कुर्मी बोडिग, सांस्कृतिक भवन (गुरु घासीदास चौक) केशरवानी भवन , सांस्कृतिक भवन मौली मंदिर , प्रेम शंकर मैरिज पैलेस कोहका , केजेपी राईस मिल कैलाश राईस मिल में ब्यवस्था की गई है इसी तरह भंडारा हेतु रानू लाल गांधी राईस मिल एवं श्याम परबायलिंग को चयनित किया गया है जहां पर महिला पुरूषों के लिए पृथक ब्यवस्था होगी ।वहीं स्वास्थ्य के मामले पर भी गंभीरता बरती जा रही है ‌दवाईयां का ब्यवस्था किया गया है । पार्किंग के मामले पर लाल फ्यूल्स से लेकर कोहका भाटा तक , वहीं सुरेश इंड्रस्ट्रीज सिनोधा, गौठान सासाहोली ,कोटा मार्ग घुलघुल में पार्किंग ब्यवस्था किया गया है। इसी तरह प्रवासी श्रोताओं के लिए लांकर रूम की ब्यवस्था किया गया है। जहां श्रोतागण सुरक्षित अपना सामान रख सकते हैं । पंडाल परिसर में 29 ,सी सी टी वी की ब्यवस्था किया जा रहा है । वहीं श्रोता गण की सुविधा हेतु आयोजन समिति द्वारा बार कोट जारी किया गया है ।जहां से लोकेशं‌न की जानकारी हासिल किया जा सकता है ।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!