CG NEWS : छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक संपन्न

तिल्दा नेवरा :- प्रदेश अध्यक्ष सहित 20 जिलो के अध्यक्ष पदाधिकारी रहे शामिल.मेधावी छात्रों और राष्ट्रपति से सम्मानित प्राचार्य राजेश चंदानी को किया गया सम्मानित तिल्दा नेवरा- के पूज्य सिंधी पंचायत हाल में छ.ग.श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश कार्य समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ इकबाल प्रदेश महासचिव बी.डी निजामी प्रदेश के कार्यकारिणी अध्यक्ष विजय लाड़गे.अविनाश ठाकुर.प्रदेश उपाध्यक्ष शशांक दुबे.प्रदेश सलाहकार महेश तिवारी प्रदेश संगठन सचिव राधेश्याम कोरी.पपू रवानी,अनिल आहूजा संयुक्त सचिव श्याम भोजवानी प्रदेश कार्यकारी समिति के सदस्य सुरेंद्र कपूर काके.जिला अध्यक्ष सुरेश सोनपिपरे.कार्यकारिणी सदस्य प्रीति सारू.विशेष रूप से शामिल हुएl बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा वंदन के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गयाl बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष आशिक इकबाल ने कहा कि हमारा संगठन शुद्ध रूप से पत्रकारों का संगठन है और हमने संगठन के बढ़ते कार्यों के मत दे नजर नजर हम प्रदेश के अधिकांश अधिकांश जिलों में फैल चुके हैंl बचे कुछ जिलों में भी हम संगठन को मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं इसी कड़ी में आज बलौदा बाजार जिले के लिए गोलू कैवर्त को जिले का संगठन प्रभारी नियुक्त गया यहाँ जल्द ही संघ का गठन भी किया जाएगा , इसके साथ नेवरा के पत्रकार ललित अग्रवाल को बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र का सचिव बनाया गया है , जिले में संघ के गठन में ललित अग्रवाल की अहम् भूमिका होगीl

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज पत्रकारिता के क्षेत्र में संगठन द्वारा पत्रकारों के हितों में हर समय उचित कदम उठाए जा रहे हैं.शिक्षा स्वास्थ्य तथा पत्रकारों पर आई हुई आपदा पर संगठन पूरी शक्ति के साथ पत्रकारों के हित में सदैव तत्पर हैl इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव ने तिल्दा के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया, साथ ही तिल्दा नेवरा बी.एन.बी हाई स्कूल के राष्ट्रपति से सम्मानित प्राचार्य राजेश चंदानी का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया l कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित समाजसेवी हीरानंद हरिरामानी ने आज की पत्रकारता पर प्रकाश डालते हुए चार लाइन की कविता पड़ी और कहा कि नेता हो या अधिकारी सरकार किसी की भी हो आईना पत्रकार दिखता है l  प्रदेश महासचिव बीडी निजामी ने संगठन की सामाजिक सरोकार वाली गतिविधियों की जानकारी दी,उन्होंने संघ के साथियों को विश्वास दिलाया कि पत्रकार जगत के हितार्थ संघ सदैव तत्पर है l उन्होंने कहा कि प्रदेश में संगठन तेज गति से फैल रहा है. संगठन पत्रकारों को जोड़ने वाला प्रदेश का परिवार है lऔर हम सब उसे परिवार का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में सांप्रदायिक सद्भावना की बहुत जरूरत है l पत्रकारों के बीच सद्भावना बनी रहना अति आवश्यक हैl उन्होंने कहा कि हमारा संगठन द्वरा सांप्रदायिक सद्भावना को भी महत्व दिया जाता हैl

जिससे संगठन विश्वसनीय तरक्की की ओर कदम बढ़ा रहा है इसी के चलते प्रदेश के अधिकांश जिलों में संघ ने अपना विस्तार कर लिया है l बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ द्वरा बिलासपुर में जुलाई के प्रथम सप्ताह श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ का एक वृहद सम्मेलन आयोजित कियाजाएगा l साथ ही अगली कार्य समिति की बैठक बलोदा बाजार में आयोजित करने का निर्णय लिया गया..कार्यक्रम का समापन प्रदेश सलाहकार इंद्र कोटवानी के द्वारा आभार व्यक्त कर किया गया l

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!