CG NEWS : गांजा तस्करी कर रहे आरोपी कार छोड़कर भागे, पुलिस द्वारा अवैध गांजा सहित कार को किया गया जप्त

संवाददाता – खिलेश साहू

धमतरी :- पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा कानुन व्यवस्था एवं अपराधो के नियत्रंण की रोकथाम करने व समय-समय पर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिस पर अति.पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. नगरी श्री मयंक रणसिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आर० के० मिश्रा के नेतृत्व में मेचका पुलिस द्वारा दिनांक 23.01.24 को ग्राम मेचका तिराहा में वाहन चेकिंग के दौरान झरियाबाहरा से नगरी की ओर आ रही एक ग्रे कलर का टाटा जेस्ट एक्स.ई. कार कमांक एम०एच० 16 बी.एच. 4266 जिसमें काला शीशा लगा हुआ था जिसे हाथ मारकर, इशारा कर रोकने पर उक्त कार के चालक द्वारा कार को न रोककर ग्राम मेचका की ओर ले जाने पर उक्त वाहन में कोई संदिग्ध होने की संदेह पर वाहन का पीछा करने पर उक्त कार चालक द्वारा अपने कार को तेजी पूर्वक चलाते हुये ग्राम मेचका डोंगरीपारा की ओर गया, ग्राम मेचका डोंगरीपारा मुचकुन्द ऋषि पहाड़ी के निचे आगे रास्ता नही होने व पुलिस को पीछा करते देखकर कार कमांक एम०एच० 16 बी.एच. 4266 को खड़ा कर घने जंगल पहाड़ी की ओर भाग गया

जिसका पतासाजी किया पता नही चला कार का विधिवत् तलाशी लेने पर अवैध रूप से 80 पैकेटों में कुल 162.75 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 2441250/- रूपये, कार कमांक एम०एच० 16 बी.एच. 4266 किमती 600000/- रूपये जुमला किमती 30,41,250/- रूपये को घटनास्थल से जप्त कर फरार आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध थाना मेचका में अपराध कमांक 02/24 धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। फरार आरोपी का पतातलाश जारी है।

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी मेचका सउनि. राधेश्याम बंजारे प्रआर. गिरीश नाग, मनोज ध्रुव आरक्षक रंजीत कुर्रे, रितेश कश्यप, टीकू राम ध्रुव योगेश सोम, मनीष चकधारी, डीएसएफ आर० भोजलाल प्रजापति का विशेष योगदान रहा।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!