संवाददाता-अंजना मांझी
नारायणपुर :- छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी रूरल इंडस्टियल पार्क (रीपा) योजनांतर्गत नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत कोलियारी (नेतानार) में कमलफूल स्व-सहायता के समूह अध्यक्ष फगनी एवं सचिव झुनकी कुल 10 सदस्य को रीपा से जोड़कर दाल मिल प्रोसेसिंग यूनिट में प्रोसेंसिंग एवं पैकेजिंग संबंधीत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त कर वे अच्छे प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग का कार्य कर रहे हैं। कमलफूल स्व-सहायता के समूह के द्वारा आसपास के किसानों से दलहन फसल खरीद कर उसे प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग कर बड़े बाजार में बिक्री किया जाता है, जिसकी मांग बाजार में अन्य जिले व राज्यों में रहती है। समूह द्वारा अब तक 1 हजार 700 किलोग्राम दाल पैकिंग किया गया है, जिसकी किमत प्रति किलोग्राम 120 रूपये है। समूह के द्वारा अब तक 2 लाख रूपये तक बिक्री किया जा चुका है। पहले समूह के सदस्य माह में एक से 15 सौ रूपये ही कमा पाते थे, लेकिन आज प्रत्येक सदस्य की मासिक आय 6 हजार रूपये तक हो गई है। इस समूह को वर्तमान में लगभग 10 लाख रूपये तक दाल का आर्डर मिल चुका है। कमलफूल समूह का कहना है कि दाल प्रोसेसिंग यूनिट कार्य के साथ-साथ हम अपने घर के कृषि कार्य व मनरेगा का भी काम करते हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य को करते हुये हमें बहुत खुशी हो रही है, क्योंकि अच्छी आमदनी प्राप्त होने से परिवार के भरण पोशण में सहयोग मिल रहा है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS