CG NEWS : युनिसेफ ने लिया नारायणपुर के स्वास्थ्य संबंधी कार्यो का जायजा

संवाददाता – अंजना मांझी

नारायणपुर :- युनिसेफ रिजनल स्वास्थ्य टीम द्वारा भारत भ्रमण के दौरान छत्तीसगढ़ बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले का आज भ्रमण किया गया। युनिसेफ रिजनल स्वास्थ्य टीम ने भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इस टीम के द्वारा नारायणपुर जिले की वर्तमान स्थिति के बारें में रामकृश्ण मिशन आश्रम के आडिटोरियम में प्रेजेनटेशन के माध्यम से अवगत होकर अबुझमाड़ के कुंदला स्थित एनआरसी एवं एचडब्ल्यूसी का भ्रमण कर वहां चल रहे गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

वहीं उपस्थित हितग्राहियांे से चर्चा कर वहां मिल रहे व्यवस्थाओं के बारे में जाना। उन्होंने जिला प्रशासन के सहयोग से साथी समाज सेवी संस्था द्वारा संचालित बडे़ जम्हरी के गर्भवती प्रसव पूर्व संदर्भ सेवा केन्द्र का अवलोकन किया और केन्द्र के माध्यम से किये जा रहे गतिविधि के संबंध में जानकर वहां मोटर बाईक एंबुलेंस सेवा के बारे में विस्तार पूवर्क चर्चा किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से नारायणपुर जिले के विभिन्न हाट बाजारों में हाट बाजार क्लिनिक योजना चलाई जा रही है,

जिसके तहत् टीम के द्वारा आज गोहड़ा हाट बाजार क्लिनिक का भी अवलोकन कर वहां दिये जा रहे सेवाओं के बारे में जानकारी लिया। जिला अस्पताल नारायणपुर में संचालित एसएनसीयू का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर किये जा रहे कार्यों की सराहना की।

रिजनल स्वास्थ्य टीम के द्वारा जिले के कलेक्टर अजीत वसंत एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव से भी रूबरू होकर जिले में जिला प्रशासन एवं युनिसेफ के सहयोग से किये जा रहे कार्यो में जिला प्रशासन के सहयोग की सराहना की। इस रिजनल टीम का नेतृत्व रेने इनाउ, गंटर बोसरी, युनिसेफ के देश प्रमुख लुइजी डी एक्वीनो ने की।

इसमें छत्तीसगढ़ युनिसेफ राज्य प्रमुख जॉब जकारिया के अलावा हेल्थ स्पेस्लिस्ट डॉक्टर गजेन्द्र सिंह, एमरजेंसी आफिसर विशाल वासवानी, युनिसेफ जिला सलाहकार डॉक्टर वल्लभ ठक्कर, बीएमओ नारायणपुर डॉक्टर केशव साहू, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर बीएन बनपुरिया तथा साथी सेवा संस्था के भूपेश तिवारी और प्रमोद पोटाई उपस्थित थे।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!