कांकेर :- जिले के ग्राम पंचायत कोटेला में विश्वकर्मा राजमिस्त्री भवन निर्माण मजदूर संघ लखनपुरी के तत्वाधान में बहुत हर्ष उल्लास के साथ हर वर्ष की भाती ईस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा जयंतीबड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथिय रमशिला मंडावी जनपद सदस्य जनपत पंचायत चारामा ,अध्यछता हेम मंडावी सरपंच ग्राम पंचायत कोटेला विशेष अतिथि देवलू राम मंडावी अध्यक्ष राज मिस्त्री मजदूर संघ लखनपुरी श्री छन्ना राम जुर्री उपाध्यक्ष, राम कौशल सचिव, विनोद देवागन कोसाध्यक्ष, प्रेम कुमार कोर्राम महासचिव संतलाल निषाद महामंत्री, कृष्णा सिन्हा, अनूप नाग, बालसिंग यादव, धन्नजय पटेल, सतानंद साहू, हरिश्चंद पटेल एवम समस्त राज मिस्त्री भवन निर्माण मजदूर संघ लखनपुरी

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 26