संवाददाता – ललित अग्रवाल
तिल्दा-नेवरा :- आर पी एफ की मदद से जेवरात से भरी एक बैंग को संबंधित यात्री को सुपुर्द कर कर्तव्य परायणता का परिचय आर पी एफ के द्वारा दिया गया । रेलवे अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन इंटरसिटी एक्सप्रेस के एक यात्री द्वारा ट्रेन में जल्दबाजी में अपना बैंग भूल जाने की सूचना 13.12 बजे आर पी एफ दिया गया।जिसका अनुपालन करते हुए उपनिरिक्षक डी के शास्त्री व आरक्षक आर के पांचाल ने समय गंवाए बिना 13.19 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस को अटैंड कर मदद की गुहार लगाने वाले यात्री से मोबाइल से समन्वय स्थापित करतें हुए कथित यात्री द्वारा बताये गये हुलिया के अनुसार बैंग को कब्जा में लेने का कामयाबी हासिल कर लिया।
बैंग का निरिक्षण करने पर सोने की दो नगर कान की बालियां ,जिनकी वजन ,01 तोला सोने का एक नग मंगलसूत्र 03 तोला तथा नगद 2300 रुपए बैंग के अंदर मिला । जिसे तिल्दा-नेवरा के रेलवे पुलिस चौकी में सुरक्षित रखा गयाथा । तदुपरांत अपराह्न तीन बजे प्रवीण कुमार पंचेश्वर पिता भरत लाल पंचेश्वर नामक व्यक्ति जिन कि उम्र 35 वर्ष बसंत बिहार रायपुर निवासी को सुपुर्द किया गया। कथित यात्री के द्वारा बताया गया कि बालाघाट से गोंदिया होते हुए रायपुर सफर कर रहा था , इस दौरान ट्रेन में जेवरात व रूपये से भरा हुआ बैंग को जल्दबाजी में भुल गया ।जिसकी सूचना आर पी एफ को दिया गया आर पी एफ तिल्दा-नेवरा ने सक्रियता से एक्शन मोड में आकर ट्रेन से बैंग को कब्जा में लेने की कामयाबी हासिल किया वहीं आर पी एफ तिल्दा ने समानों का मिलान व तस्दीक कर उपरोक्त सामाग्री को सही सलामत यात्री के सुपुर्द करते हुए कर्तव्य परायणता का परिचय दिया है।
बैंग में रखी जेवरात व नगदी रूपये मिलाकर ढाई लाख रुपए आंकी गई है। कहा जा रहा है कि कथित यात्री अपनी समान ट्रेन से वापसी की उम्मीद खो दिया था ।आर पी एफ के सक्रियता के चलते सामाग्री वापस मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए आर पी एफ को धन्यवाद प्रेषित किया है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS