कांकेर :- राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रानी दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा के तत्वाधान पर कन्या प्राथमिक ,माध्यमिक शाला में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मेंमुख्य रूप से उपस्तिथ रहे,खंड चिकित्सा अधिकारी लखन लाल जुर्री , दंत चिकित्सक डॉ पम्मी शर्मा के द्वारा दांतो की सफाई,मसूड़ों से खून आना, मुंह से दुर्गंध आना,दांतो मैं झनझनाहट होना,तंबाकू गुटखा से मुंह में होने वाले नुकसान, की जानकारी दी गई।साथ मुंह एवं दांतो मैं किसी भी प्रकार की दिक्कत या समस्या आने पर ,
अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या दंत चिकित्सक से जांच कराने की बात कही।बच्चो से प्रतिदिन सुबह और रात को खाना खाने के बाद दांतो को ब्रश से साफ करने को कहा गया, कार्यक्रम मैं हेमलता देवगन सशीय डाकुर लोचन यादव ,यादेश्वर महावीर ( दंत सहायक ) भी उपस्थित रहे। जिनके द्वारा बच्चों के पालकों को स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 295 बच्चों के मुख का परीक्षण परीक्षण कर दंत किट बाँटा गया।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS