संवाददाता – खिलेश साहू
कुरुद :- महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंर्तगत नवागांव(उ) में लगातार रोजगार उन्मुख कार्य कराया जा रहा है युवा सरपंच टिकेश साहू जो की लगातार तिसरी बार निर्वाचित हुए है उनके कार्यों कि प्रसंशा करते ग्रामीण जन नहीं थकते सबको साथ लेकर चलते है गाँव में लगातार लोगो को शसक्त बनाने का काम किया है
बिजली, सड़क, पानी नाली जैसे मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ गाँव का कायाकल्प सभी क्षेत्र में किया गाँव का शौदर्यकरण साथ ही वार्डो का नामकरण आक्सीज़ोन प्लांट फलदार,वृक्षारोपण स्कूल का सौंदर्यकरण झुला फिसल पट्टी खेल संस्कृति का कार्यक्रम परिसर कंप्यूटर से शिक्षा के क्षेत्र में संचार क्रांति नवा चार सरपंच टिकेश साहू सभी ग्रामीण जन उनके कार्यों से लगातार गाँव आगे बड़ रहा है ग्रामीण सियाराम साहू सुरेश कंवर पुनीत साहू मनबोध साहू समय लाल राजेंद्र चंदन यदु केशव साहू सुरेश साहू आदि ने युवा सरपंच टिकेश साहू के कामो की प्रसंसा की!
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS