आमाबेड़ा :- मृतक का नाम सुभाष कोमरा उम्र 19 वर्ष, पिता स्वर्गीय बिसाउ कोमरा, माता नाम जैनी देवी कोमरा, ग्राम पंचायत कोलीयारी आश्रित ग्राम गेडगांव.दोपहर को भारी बारिस के दौरान स्वयं के खेत में युवक रोपा लगाने गया हुआ था। आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हुई, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही। थाना प्रभारी जीतेंद्र साहू अपने टीम के साथ मौके वारदात पर युवक की शव को अपने कब्जे में लेकर सामुदयिक स्वास्थ्य केद्र आमाबेड़ा के अस्पताल में लाया गया। जहाँ डॉक्टर कुनाल देवांगन के द्वारा प्राथमिक जाच मे पर युवक को मृत घोसित कर दिया गया। पुलिस शव को पंच नामा कर जांच में जुटी।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 1,511