संवाददाता – रमेश टंडन
कांकेर :- आमाबेडा अंतागढ़ ब्लॉक अंतर्गत जोन स्तरीय FLN प्रशिक्षण SAGES हाई स्कूल आमाबेड़ा मे 10 जून 2024 से प्रथम चरण का प्रशिक्षण रखा गया है, आज तीसरा दिवस मे आमाबेडा क्षेत्र के अंतर्गत संकुल केन्द्र आमाबेडा,नागरबेड़ा 01,02 , संकुल तुमसनार, संकुल उसेली के सभी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित होकर प्रशिक्षण लिए। सभी शिक्षका शिक्षको के द्वारा पूरी सहभागिता के साथ एवं तन्मयता के साथ ग्रुप वर्क एवं अन्य प्रशिक्षण कार्य मे सहयोग किया जा रहा है जिसका सतत मॉनिटरिंग भी ब्लॉक जिला एवं राज्य स्तर से लगातार किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे प्रशिक्षण के प्रथम दिवस की शुरुवात SAGES प्राचार्य छेदी राम नेताम वरिष्ठ व्याख्याता सगराम तारम , वरिष्ठ प्रधान पाठक बलवीर ठाकुर उपस्थित रहे द्वितीय दिवस मे खंड शिक्षा अधिकारी संजय ठाकुर ए बी ई ओ प्रवीण चतुर्वेदी, बी आर सी कृष्ण कुमार नाग सर एस आर , चित्र कुमार साहू, रूपेश ठाकुर उपस्थित हुए थे जिनके द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण का फीड बैक लिया गया ।
प्रशिक्षण डी आर जी घनश्याम पटेल, केजू राम पडोती, गोपीचंद सिन्हा के द्वारा दिया जा रहा है जिनके द्वारा FLN के अंतर्गत बच्चों मे बुनियादी भाषा साक्षरता और गणितीय कौशलों का विकास करने के लिए हर पहलू पर बारीकी से प्रकाश डालते हुए बताया जा रहा है। प्रशिक्षण के नोडल अनिल ठाकुर, बालशाय सर्फे,भी उपस्थित रहे।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS