CG Rain Alert : छत्तीसगढ में हो रही है झमाझम बारिश,मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

रायपुर :- सावन से पहले एक बार फिर प्रदेश में मौसम करवट बदलने वाला है। बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। प्रदेश में झमाझम बारिश के साथ आषाढ़ का विदाई होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट और 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, दुर्ग, बालोद में बारिश हो सकती है। वहीं खैरागढ़ छुईखदान गंडई, राजनांदगांव, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

आपको बता दें कल शुक्रवार को दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश हुई है। सर्वाधिक 25 सेमी वर्षा भोपालपटनम में, जबकि अन्य जगहों पर इससे कम वर्षा देखने को मिली। साथ ही प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 38 डिग्री सेल्सियस डोंगरगढ़, जबकि न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज किया गया।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!