खरोरा :- शासकीय प्राथमिक विद्यालय केशला में डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शाला में अध्ययनरत छात्राओं के द्वारा हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया ।सर्वप्रथम बच्चों के द्वारा शिक्षकों को आमंत्रित कर डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चन कराया गया ।बच्चों के द्वारा आमंत्रित शिक्षकों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।छात्र छात्राओं के द्वारा शिक्षक दिवस पर गीत भाषण प्रस्तुत किया गया । शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों के द्वारा कक्षा संचालन हेतु प्रधान पाठक एवं कक्षा शिक्षक चयन कर अध्यापन कार्य किया गया ।बच्चों के द्वारा नियुक्त प्रधान पाठक प्रेम बंजारे एवं शिक्षक के रुप में
तारणी,हेमलता,तुकेश्वरी,साक्षी,शीतल,निधी,नविका,संध्या,अनमोल,चांदनी,संजू,टिकेश्वरी,दीपिका,शिवम,लोकेश्वरी का चयन किया गया ।प्रधान पाठक प्रेम बंजारे के कुशल नेतृत्त्व में सभी चयनित शिक्षकों के द्वारा शाला का संचालन सुन्दर, व्यवस्थित एवंअनुशासित ढंग से कक्षा का संचालन किया गया ।शिक्षक दिवस समारोह के अवसर पर उपस्थित शिक्षकों को बच्चों के द्वारा चयनित प्रधान पाठक प्रेम बंजारे नेश्रीफल,पेन,डायरी देकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर श्रीमती इंदू देवांगन ने अपने उद्बोधन में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर मिसाइल मेन डाॅ अब्दुल कलाम जैसे महान वैज्ञानिक बनने हेतु प्रेरित किया गया ।संस्था प्रमुख संतोष कुमार वर्मा ने डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालकर शिक्षक दिवस मनाने के बारे में बताया गया ।शाला की ओर अच्छी शिक्षण कार्य करने के लिये कुमारी तारणी कक्षा पांचवीं एवं कुमारी निधी कक्षा पांचवीं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर संस्था प्रमुख संतोष कुमार वर्मा,जयप्रकाश टंडन, इंदु देवांगन, अंजनी गिलहरे,गणेश्वरी नवरंगे,किरण वर्मा एवं रसोईया लक्षमी बंजारे,भुखैया,हेमलता उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रकट कुमारी तारणी देवांगन कक्षा पांचवीं के द्वारा किया गया।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS