चारामा – नगर मे पहली बार न्यु हिमाशु ब्युटी पार्लर चारामा के तत्वाधान मे अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन ष्तेजस्विनी ष्छग कला साहित्य एंव सांस्कृतिक विकास परिषद की ओर के सीटीज इंडिया के सहयोग से फैशन रनवेय-2 के 23 फैशन शो का आयोजन 19 फरवरी रविवार को नागराज भवन में आयोजित हुआ। इस फैशन शो में नगर चारामा सहित छग के अलग अलग जिलो की महिलाओ और पुरुषो ने फैशन शो मॉडल्स, एव ब्युटीशियन ने मे भाग लिया। फैशन के अलग अलग भाग जिसमे ड्रेस मेकअप, वॉक से दर्शको के बीच अपने अंदर फैशन को लेकर छुपी कला को रखा। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि नरेन्द्र यादव सदस्य गौ सेवा आयोग, विशेष अतिथि पार्षद रानु कमलेश सेन, सत्यजीत यादव, वरिष्ट नागरिक नारायण दास पंजवानी, महेन्द्र नायक हेमन्त सिन्हा, गोपाल दुर्गाशी सहित अन्य नगर के वरिष्ट जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजक चन्द्रकाति नागे संचालक हिमांशु ब्युटी पार्लर चारामा ने कार्यक्रम के बारे मे बातते हुए कहाँ कि छग मे ब्युटीशियन इन्ड्रस्टीज तथा फैशन वल्ड को नया आयाम देने तथा मॉडलिंग के क्षेत्र में रूचि रखने वाले युवाओ और युवतियों के लिए यक कार्यक्रम एक प्लेट फार्म बनकर उन्हें आगे के मार्ग प्रदान करेगा। उनके अंदर छुपी कला निखरेगी। फैशन शो के बाद सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने हिन्दी और छग फिल्मी गानो पर नृत्य भी किया। कार्यक्रम के अंत मे सभी प्रतिभागी मॉडल एवं ब्युटीशियनो, मेकअप मेन, आर्टिष्ट 1. ड्रेस डिजाईनर एवं सभी सहयोगियो का अतिथियों के कर कमलो से संस्था की ओर से सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम मे नारी शक्ति संगठन की प्रदेश संयोजिका दीपक भास्कर. एफ आई बी.पी. रायपुर जिला इकाई मेयर्स को आर्डिनेटर सुशीला ठाकुर, ब्लॉक को आर्डिनेटर अंजनी कोसरे, डिस्ट्रीक मेबर्स सरिता सिंह, हीना खान सारंगगढ़ और बिलाईगढ़ की एफआईबीपी की को ऑर्डिनेटर पूजा बंजारे, सहित अन्य जिलो से आये ब्युटीशियन पुजा अवध्या पुजा सशयानि भानुमति सा मॉडल शाहील. लता साहू, मेरी अर्चन, निर्मला ठाकुर, करिश्मा साहु बिन्दु ठाकुर, रूपाली साहू गीताजली देवांगन, रोगनी मोनिका, दिप्ती ओम कुमारी, गायत्री साहू, प्रमिला साहू, खिलेश्वरी यादव, सोनी देवागन एव अन्य मॉडल्स ने भाग लिया एवं कार्यक्रम का संचालन कोमल सिन्हा निवासी जेपरा ने किया
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS