कांकेर :- जिले के चारामा नगर में नवरात्र के अवसर पर गायत्री मंदिर परिसर में जय अम्बे मां गरबा समिति के तत्वाधान में आयोजित 09 दिनो के गरबा नृत्य के चौथे दिन गरबा नृत्य के लिए समिति की और से छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेश भूषा और गुलाबी रंग के ड्रेस कोड रखा गया था। गरबा खेलने इसी पारंपरिक रंग में गरबा गीतों पर थिरकते हुए नजर आए।अचार संहिता के चलते गरबा की रात्रि में प्रतिदिन रात में 08 बजे से मां की आरती और प्रसाद वितरण के बाद 8.30 बजे से 10 बजे रात तक गरबा खेला गया।चौथे दिन पूरा गरबा स्थल नृत्य करने और दर्शकों से भरा रहा।500 से अधिक हर उम्र के लोगों ने एक साथ गरबा नृत्य किया।वही लगभग 3000 से अधिक दर्शको ने गरबा का आनंद लिया।गुरुवार को पंचमी के अवसर पर गुजरात कें गरबा वेशभूषा में गरबा का आयोजन हुआ।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 64