धोखाधडी के 2 आरोपियों कोे कुल 17 नग मोटर सायकिलों के साथ चारामा पुलिस ने किये गिरफ्तार

चारामा :- प्रार्थी दूजराम के द्वारा दिनांक 13.09.24 को थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मार्च 2024 को उसके परिचित आरेापी नरेन्द्र सिन्हा निवासी सराधु नवागांव ने लुभावना आफर का स्कीम बताकर दिनांक 09.03.24 को अपने साथ सत्यम आटो शो रूम धमतरी में लेकर गया  प्रार्थी के नाम पर मोटर सायकल फायनेंस कराया ,इसके बाद अन्य कई लोगों से अलग अलग फायनेंस कंपनियों से 03 मोटर सायकलों के लिये कुल 271000 रू का फायनेंस कराकर मो0सा0 खरीदे उक्त मोटर सायकलों को अपने साथ लेकर चला गया और उक्त मोटर सायकल को फर्जी तरीेके से किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया है । मोटर सायकल फायनेस कर फर्जी तरीके से मोटर सायकलों को बेच दिया और पैसा नही पटाकर धोखाधडी किया है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 420 भादंवि का पंजीबद्व कर विवेचना किया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आई के ऐलेसला (भापुसे)वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देर्षन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे (रापुसे ) के मार्ग दर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर(रापुसे)के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी के नेतृत्व में प्रार्थी के बताये अनुसार आरोपी नरेन्द्र सिन्हा पिता अनिरूद्व सिन्हा और गोपेन्द्र पाल पिता दादु सिंह पाल उम्र 24 वर्ष निवासी सराधुनवागांव थाना चारामा जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छ0ग0) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड लिया गया जिनसे पूछताछ करने पर बताये कि अपने अन्य साथीयों के साथ मिलकर हम लोग अपने अपने पहचान वालों के पास वाहन को लेजाकर उन्हे पैसों की जरूरत है वाहन रखकर पैसा दे दो नय वाहन है फायनेंस कंपनी से पेपर मिलते ही तुम लोगों को दे दूंगा बाकी पैसे फिर दे देना कहकर पैसे ले लेते थे और उस पैसा का आपस में बांट लेते थे इस तरह से दूजराम पटेल के नाम से  03 मोटर सायकल , बेसू धनकर  के नाम से 03 मोटर सायकल ,पुष्कर नेताम के नाम 01 मोटर सायकल ,ओम प्रकाश के नाम से 03 मोटर सायकल ,नवीन पाल के नाम से 03 मोटर सायकल ,चन्द्रशेखर सिन्हा के नाम पर 02 मोटर सायकल , भागवत पडोटी के नाम से 01 मोटर सायकल ,स्वयं के नाम पर 04 मोटर सायकल कुल 23 मोटर सायकलों का धोखाधडी किया है जिसमें से 17 मोटर सायकलों को जिनकी कीमत लगभग 15 लाख को बरामद किया गया है शेष अन्य मोटर सायकलों एवं मामले अन्य 02 फरार आरोपीयों को पता तलाश किया जा रहा है प्रकरण में विवेचना जारी है कई अन्य पीड़ितों के होने की संभावना है जिनसे आवेदन प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।
मामले के आरापीयों गिरफ्तार करने एवं मोटर सायकल  बरामद करने में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी , उनि0 प्रेमशंकर ठाकुर ,उनि रनेश सेठिया , सउ निप्रदीप यादव , सउनि भाकेष पटेल , प्र0आर0 421 नरेटी ,प्र0आर0 373 भूआर्य, 332 नेताम, आर0 1338 जितेन्द्र नाग , 1234 मंगलेश्वर वटटी , 1026 कुजाम , 1272 उसेण्डी , आर0 1331 अनिल , 115 सुरेश , 498 नेताम , 259 विष्णु मंडावी का विशेष योगदान रहा।
आरोपी
01. नरेन्द्र सिन्हा पिता अनिरूद्व सिन्हा उम्र 26 वर्ष निवासी सराधुनवागांव थाना चारामा
02. गोपेन्द्र पाल पिता दादु सिंह पाल उम्र 24 वर्ष निवासी सराधुनवागांव थाना चारामा
CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!