चारामा :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. एलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं श्रीमान मोहसीन खान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर की पर्यवेक्षण में निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी थाना प्रभारी चारामा के नेतृत्व में ग्राम पुरी में लगने वाले साप्ताहिक बाजार ग्राम प्रमुखों की उपस्थिति में बाजार स्थल का चेक कर बाजार में आये व्यापारीयों को निर्धारित बाजार स्थल पर एक लाइन में दुकाने लगाने एवं व्यापारीयों को मानक मुल्य से अधिक में सामाग्री विक्रय नही करने और एक्सपायरी डेट वाले सामान को नही बेचने हिदायत दिया गया,
बाजार में आये ग्रामीणों से उचित मुल्य के संबंध में जानकारी लिया गया जो किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त नही हुआ है। चेकिंग के दौरान व्यापारीयों को सडक में दुकान नही लगाने , बाजार में हॉटल /चॉट ठेला संचालकों को अपने समान जैसे भजिया ,पकोड़े, मिठाई, को ढक कर रखने एवम साफ सफाई का विशेष ध्यान देने समझाईश दिया गया ।
बाजार चेकिंग सुरक्षा के मददे नजर लगातार चेकिंग किया जा रहा है चेकिंग के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। चारामा पुलीस आम जनता से अपील करती है
कि बाजार में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तत्काल पुलीस को सूचित करें और बाजार आने वाले व्यापारीयों एवम आम जनता अपने अपने वाहन को पार्किग में रखे । दोपहिया वाहन में तीन सवारी ना चले। नशे का सेवन कर वाहन ना चलाए।
साप्ताहिक बाजारों की चेकिंग के दौरान तहसलीदार चारामा कृष्ण कुमार पाटले , थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी एवं थाना पुलिस का बल उपस्थित रहे,
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS