अनिला भेंडिया के बयान पर बवाल:Chhattisgarh: भूपेश बघेल की मंत्री अनिला भेंडिया की लोगों को सलाह- ‘थोड़ी-थोड़ी पीकर सो जाया करो’

अनिला भेदिया के बयान पर बवाल.

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) राज्य में शराबबंदी की वकालत कर रहे हैं वहीं उनके मंत्री ही लोगों को शराब पीने की सलाह दे रहे हैं. भूपेश सरकार में महिला और बाल कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया (Anila Bhedhia Viral Video) ने पुरुषों से कहा कि एक छोटा पेग लगा लें और सो जाएं ताकि महिलाएं तनाव मुक्त रहें. उन्होंने कहा कि महिलाएं दिन भर घर का कामकाज करके थक जाती हैं और तनाव महसूस करती हैं इसलिए पुरुषो से निवेदन है कि थोड़ी मात्रा में पीकर सो जाया करें ताकि औरतों को और तनाव न हो. मंत्री की इस अजीब सलाह के बाद वह विवादों के घेरे में आ गई हैं. उनकी यह विवादित सलाह वाला वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि बुधवार को बालोद जिले के सिंघोला गांव में पहुंची मंत्री के पास शराबखोरी को लेकर महिलाओं की कई शिकायतें आई थीं. गांव की कई महिलाओं ने बताया कि जब से सरकार ने ग्रामीणों को अपनी शराब बनाने की अनुमति दी है, तब से गांव में इसकी खपत और बढ़ गई है. इस पर मंत्री ने ग्रामीणों से हंसते हुए कहा कि पीते हो तो कम पिया करो और घर में चुपचाप सो जाया करो, घर चलाने वाली महिलाओं को परेशानी हो रही है.

अनिला भेंडिया ने बाद में दी सफाई

विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. यह राजनीतिक शरारत है. मंत्री अनिला भेदिया ने कहा कि मैं शराब के आदि पुरुषों को संबोधित कर रही थी और मैंने कहा कि उन्हें कम पीना चाहिए. घर और बच्चों की जिम्मेदारियों के चलते महिलाओं को काफी मानसिक दबाव का सामना करना पड़ता है.

मेरे कहने का मतलब था कि शराब की लत बुरी है और हर किसी को इससे छुटकारा पाना चाहिए. वहीं मंत्री अनिला के बयान के बाद बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस जहां राज्य में शराबबंदी की बात कर रही है वहीं इनके मंत्री लोगों से शराब पीने के लिए कह रही हैं. बीजेपी ने कहा कि इस तरह के बयान से लोगों में गलत संदेश जाएगी और शराब की खपत और बढ़ जाएगी.

ये भी पढ़ें:

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!