ब्यूरो चीफ – मुकेश जैन
कांकेर जिले के चारामा नगर के वन विभाग में,,पारंपरिक गेड़ी सस्ते दामों पर बिकने लगी है,,
छत्तीसगढ़ संस्कृति का पहला त्यौहार है ,, हरेली आने वाला है , चारामा वन विभाग में पारंपरिक गेड़ी सस्ते दामों में बिकने लगी है, आम नागरिकों के लिए गेड़ी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है,,,,
वन विभाग चारामा परीक्षेत्र अधिकारी की कार्यकुशलता व कर्मचारियों के सहयोग से अब क्षेत्रवासियों व चारामा नगर वासियों को मिलने लगीं है, सस्ते दामों पर गेड़ी
त्यौहार के साथ गेड़ी चढ़ने की परंपरा अभिन्न रुप से जुड़ी हुई है, त्यौहार के दिन ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग सभी परिवारों में गेड़ी का निर्माण किया जाता है ,परिवार के बच्चे और नवयुवक जमकर आनंद लेते हैं ,गेड़ी चढ़कर ग्रामीण जन कृषक, व समाज भी वर्ष रितु का स्वागत करता है, नीतू वर्षा ऋतु के दौरान गांव में सभी तरफ कीचड़ होता है ,
लेकिन गेड़ी चढ़कर कीचड़ में भी आसानी से आने जाने में सुविधा होती है,,
छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्यौहार हरेली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है ,आप भी आइए पूरे परिवार के साथ सस्ते दामों पर ले जाइए , आप गेड़ी का आनंद लेना चाहते हैं ,तो सस्ते दामों पर उपलब्ध है,,,,
वन विभाग चारामा में केवल ₹60 जोड़ी पर उपलब्ध है ,तो आप भी आइए और हरेली का मजा लीजिए,,,,,
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS