Chhattisgarh Naxal Attack : छत्तीसगढ राज्य में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों को नुकसान पहुचान के लिये माओवादियों के द्वारा मतदान केन्द्र एवं आसपास के क्षेत्र में स्पाईक एवं आई0ई0डी लगाये गये थे । दिनांक 05/11/2023 को माओवादियों के द्वारा लगाये गये आईईडी की चपेट में ग्राम गोरगेपारा पुसनार के ग्रामीण लच्छू पूनेम उम्र 35 को पैर में गंभीर चोंट आई ।

माओवादियों के भय के चलते ग्रामीण मतदान में भाग नही लिये एवं ग्रामीण को उपचार के लिये अस्पताल तक नही पहुंचाये ।

केरिपु 85वी वाहिनी को सूचना मिलने पर सी/85 एवं कोबरा 202 की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 16/11/2023 को घायल ग्रामीण को गोरगापारा पुसनार से स्ट्रेचर के माध्यम से पुसनार स्थित. केरिपु कैम्प लाया गया । जहां प्राथमिक उपचार उपरान्त एम्बुलेस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगालूर पहुंचाया गया । अस्पताल गंगालूर से घायल ग्रामीण को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफेर किया गया है l

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 38