जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में इसाई समाज ने भाजपा विधायक रायमुनि भगत के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने एक कार्यक्रम में भगवान यीशु और ईसाई धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके विरोध में समाज के हजारों लोगों ने आस्ता से 120 किलोमीटर लंबी पदयात्रा कर मुख्यमंत्री कैंप बगीया पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
इससे पहले भी इसाई समाज ने नेशनल हाइवे 43 पर 130 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर विधायक रायमुनि के बयान का विरोध जताया था। आक्रोशित लोगों ने बताया कि आस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम ढेंगनी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विधायक रायमुनी भगत ने ईसाई धर्म और धर्मांतरण पर विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिससे समाज में नाराजगी फैल गई। जिले के विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए शिकायतें दी गई थीं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसीलिए समाज के लोग अब पदयात्रा कर मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS