धमतरी :- इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि गोल बाजार धमतरी में जय होतवानी नाम का व्यक्ति द्वारा ऑनलाईन सट्टा चलाने की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस द्वारा दबिश देकर पूछने एवं मोबाईल में GOEXCHANG.
COM नाम से एप सेव था जिसके बारे में पुछने पर बताया कि उक्त एप का वह मास्टर ID लेकर ऑनलाईन सट्टा जिसमें तीन पत्ती ताश, कसीनो, लुडो, लाईव क्रिकेट आदि गेमो पर लोगो को आईडी एवं पासवर्ड देकर पैसो का दाव लगवाकर हार जीत ऑनलाईन सट्टा जुआ का खेल खेलाते पाये जाने पर उसके विरूद्ध छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 जुआ एक्ट के तहत आरोपी से 30,000/- रू० नगद एवं अपने पास रखे मोबाईल Redmi Note 13 5G कीमती 10,000/- रुपये जुमला 40,000/- रुपये जिसमें एयरटेल कंपनी का सिम नंबर लगा है तथा मोबाईल को वजह सबुत के जब्त कर आरोपी का कृत्य धारा छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 जुआ एक्ट का पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर थाना सिटी कोतवाली धमतरी के अपराध क्र.296/24 जुआ एक्ट की धारा 07 छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
▪️ गिरफ्तार आरोपी-: जय होतवानी पिता रमेश लाल होतवानी उम्र 34 वर्ष सा० रोहरा कॉलोनी रत्नाबांधा रोड़ धमतरी थाना सिटी कोतवाली,जिला धमतरी (छ०ग०)
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली धमतरी निरी. राजेश मरई,उनि.विनोद शर्मा,प्रआर० दीपक साहू,दीनेश तुरकाने, दीपेश देहारी,आरक्षक कुलदीप राजपूत,भूपेश सिन्हा, डायमंड यादव,चंदर जमदार का विशेष योगदान रहा।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS