CG News : चेकिंग प्वाइंट पर दो अलग-अलग गाड़ीयो से 1 लाख 34 हजार के कपड़े और 4 लाख 65 हजार नगदी रकम बरामद

जांजगीर–चांपा :- विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस की टीम चेकिंग कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जांजगीर पुलिस ने एकबार फिर चेकिंग प्वाइंट पर दो अलग अलग गाड़ीयो से एक लाख 34 हजार के कपड़े और 4 लाख 65 हजार नगदी रकम बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार एफएसटी और एसएसटी की टीम लगातार चेकिंग कर रही है। टीम गुरुवार को नेशनल हाइवे रोड सारागांव में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही तभी मारुति एक्सएल 6 कार पर टीम को संदेह हुआ। जाँच में टीम को 333 नग कुर्ता 60 नग अन्य कपड़ा साहित 1,34,978 के कपड़े बरामद हुए है। वही कार में सवार गोरखपुर जबलपुर निवासी सचिन खत्री ने इस संबंध मे कोई भी पुख्ता सबूत पेश नही किया गया।

इधर शिवरीनारायण के शबरी चौक में नाकाबंदी के दौरान एफएसटी और एसएसटी के टीम ने वाहन क्रमांक सीजी 10 AX 3141 की जांच कि तब कार में सवार बिलासपुर निवासी रामचंद्र वाधवानी, सुमित, राजेश के कब्जे से 4 लाख 65 हजार 850 रूपए मिले। जिसके संबंध मे रामचंद्र ने कोई भी उचित दस्तावेज प्रस्तुत नही किया है। इन दोनो ही मामलो में धारा 102 के तहत कार्रवाई की गई है.

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!