राजस्व कार्यों में देरी पर तीन तहसीलदारों को नोटिस, कलेक्टर ने मांगा जवाब

छत्तीसगढ़: बिलासपुर जिले में राजस्व कार्यों में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर अवनीश शरण ने सख्त रुख अपनाते हुए तीन तहसीलदारों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। नोटिस मिलने वाले तहसीलदारों में बिलासपुर के मुकेश देवांगन, रतनपुर के आकाश गुप्ता और कोटा के प्रकाश साहू शामिल हैं। इन अधिकारियों पर नक्शा बटांकन में देरी का आरोप है, जो मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यों में से एक है।

राजस्व कार्यों में सुधार लाने के उद्देश्य से आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान, कलेक्टर ने राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं को समयसीमा में पूरा करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी कि राजस्व मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा, गिरदावरी कार्य और डिजिटल क्रॉप सर्वे को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में कलेक्टर ने मनरेगा के तहत मजदूरों की संख्या में वृद्धि और कार्य में प्रगति लाने पर भी ध्यान दिया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कुष्ठ रोग और टीबी उन्मूलन में बेहतरी की आवश्यकता पर बल दिया और सामुदायिक अस्पतालों के पोषण पुनर्वास केंद्रों में सभी बेड भरे रखने की जरूरत बताई। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के रिक्त पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का भी निर्देश दिया गया।

इस बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ आर पी चौहान, एडिशनल कलेक्टर तन्मय खन्ना और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!