सांकेतिक तस्वीर.
ओडिशा (Odisha) में एक दिन में कोविड-19 के 849 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,10,072 हो गयी. जबकि सात और मरीजों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या अब 8,035 है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के 30 में से 28 जिलों में नए मामले सामने आए.
अधिकारी ने बताया कि खुर्दा में सर्वाधिक 341, कटक में 117 और बालासोर में 51 नए मामले सामने आए. कोरापुट और नुआपाड़ा में भी संक्रमण के मामले सामने आए. राज्य में अभी 7,345 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. गुरुवार को 738 लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,94,639 हो गई.
1.82 करोड़ से अधिक सैंपल्स की हुई कोविड जांच
विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक 1.82 करोड़ से अधिक सैंपल की कोविड-19 जांच की गई है, जिनमें से 71,247 सैंपल्स की जांच सिर्फ गुरुवार को की गई. राज्य में संक्रमण की दर 5.52 प्रतिशत है. राज्य में अभी तक 2,25,46,802 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, जिनमें से 55,09,936 लोगों को दोनों डोज मिली हैं.
देश में 45 हजार से ज्यादा नए मामले
वहीं, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 45,352 नए मामले सामने आए. 34,791 लोगों ने बीते दिन कोरोना को मात दी. अब तक कुल रिकवर हुए लोगों का आंकड़ा 3,20,63,616 और 366 लोगों की मौत के बाद मौत का कुल आंकड़ा 4,39,895 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रिकवरी रेट 97.45 प्रतिशत हो गया है. वहीं, केरल में बीते दिन सबसे ज्यादा 32,097 मामले दर्ज किए गए.
देश में रिकवरी रेट 97.45 प्रतिशत
मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल एक्टिव केस 3,99,778 हैं. अब तक कुल 3,20,63,616 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. वहीं, अब तक 67,09,59,968 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले कुल मामलों का 1.22 प्रतिशत हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.72 प्रतिशत और रिकवरी रेट 97.45 प्रतिशत दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS