Corona Update India: देश में कोरोना वायरस के 42,618 नए मामले, 330 मरीजों की हुई मौत

देश में एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 4,05,681 है, जो कुल मामलों का 1.23 प्रतिशत है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.50 प्रतिशत है. जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 2.63 प्रतिशत है, जो 71 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है.

सांकेतिक तस्वीर.

भारत में कोरोना संक्रमण के 42,618 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,29,45,907 हो गई है. जबकि इस दौरान 330 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,40,225 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 4.05 लाख हो गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 36,385 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,21,00,001 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 4,05,681 है, जो कुल मामलों का 1.23 प्रतिशत है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.50 प्रतिशत है. जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 2.63 प्रतिशत है, जो 71 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है.

पिछले 24 घंटों में 58 लाख को लगी वैक्सीन

मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 58,85,687 डोज लगाई गई, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 67,72,11,205 हो गया है. देश में रिकवरी रेट 97.43 प्रतिशत है. वहीं बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 42,618 नए मामलों और 330 मौतें में केरल के 29,322 नए मामले और 131 मौतें शामिल हैं.

शुक्रवार को हुई 17 लाख से कोरोना टेस्टिंग

वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 17,04,970 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 52,82,40,038 हो गया है. सरकारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 37 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 एज ग्रुप के 26,70,05,166 व्यक्तियों ने अपनी पहली डोज ले ली है और कुल 3,20,99,433 लोगों ने अपनी दूसरी डोज प्राप्त कर ली है.

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!