Corona Vaccination: सितंबर तक मिल सकती है सिंगल डोज वाली स्पुतनिक लाइट कोरोना वैक्सीन, 750 रुपए होगी कीमत

सितंबर तक मिल सकती है सिंगल डोज वाली स्पुतनिक लाइट कोरोना वैक्सीन

स्पुतनिक लाइट को रूस की गमालेया इंस्टीट्यूट ने RDIF के समर्थन के साथ तैयार किया है. कंपनी ने इसके इमरजेंसी यूज के लिए भी आवेदन दे दिया है. भारत में अब तक आयात की हुई स्पुतनिक वी का इस्तेमाल हो रहा है.

कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ देश में तैयार हो रही रूसी वैक्सीन स्पुतनिक लाइट सितंबर तक भारत को मिल सकती है. बताया जा रहा है कि सिंगल डोज वाली ये वैक्सीन शुरुआत में सीमित संख्या में उपलब्ध होगी और इसकी कीमत 750 रुपए होगी. कंपनी ने इसके इमरजेंसी यूज के लिए भी आवेदन दे दिया है. भारत में अब तक आयात की हुई स्पुतनिक वी का इस्तेमाल हो रहा है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पैनेशिया ने इमरजेसी यूज की मंजूरी के लिए डोजियर जमा कर दिया है. स्पुतनिक लाइट को रूस की गमालेया इंस्टीट्यूट ने RDIF के समर्थन के साथ तैयार किया है. जुलाई में पेनेशिया बायोटेक ने स्पुतनिक वी वैक्सीन के निर्माण के लिए लाइसेंस लेने का ऐलान किया था.

रूस ने 6 मई को दी थी मंजूरी

वहीं रूस ने 6 मई को कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन स्पुतनिक लाइट को मंजूरी दी थी और कहा था कि इससे सामूहिक प्रतिरक्षा प्राप्त करने की प्रक्रिया में तेजी आ सकती है. रूस ने जनवरी में स्पुतनिक लाइट का मानव परीक्षण शुरू किया था और अध्ययन अभी भी जारी हैं. स्पुतनिक लाइट रूस में चौथी घरेलू विकसित कोविड वैक्सीन है, जिसे देश में मंजूरी दी गई है.

वहीं कोरोना वायरस के खिलाफ स्पुतनिक-V की प्रभावी क्षमता 90 फीसदी से अधिक है. भारत ने पहली विदेशी वैक्सीन के रूप में इसे 12 अप्रैल को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. डॉ रेड्डीज लैबोरेटरी ने स्पुतनिक-V वैक्सीन के लिए रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के साथ समझौता किया था.

Sputnik V डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ 83 फीसदी असरदार

हाल ही में रूस ने अपनी स्पुतनिक वी कोरोना वैक्सीन के असर को लेकर जानकारी दी थी. रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को ने कहा था कि स्पुतनिक वी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) 83 फीसदी डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी है. ये कोरोनावायरस के सभी नए स्ट्रेन के खिलाफ प्रभावी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिखाइल मुराश्को ने कहा कि स्पूतनिक वी वैक्सीन डेल्टा स्ट्रेन से लड़ने के लिए सबसे प्रभावी परिणाम प्रदर्शित करती है. नए परिणामों से संकेत मिलता है कि प्रभावकारिता लगभग 83 प्रतिशत है. यह डेटा पहले से ही हमें हमारे क्लीनिकल ​​सहयोगियों के सौजन्य से मिलता रहा है. स्पूतनिक गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता को कम करती है

यह भी पढ़ें:

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!