निजी अस्पतालों में अब भी 2,89,47,890 COVID-19 वैक्सीन उपलब्ध.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस की 17,43,114 वैक्सीन लगाई गई हैं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर 54,58,57,108 हो गया है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने सोमवार को कहा कि देश और केंद्रशासित प्रदेशों के निजी अस्पतालों (Private Hospitals) में अब भी 2,89,47,890 COVID-19 वैक्सीन उपलब्ध हैं जिन्हें वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination campaign) के तहत इस्तेमाल किया जा सकता है. मंत्रालय ने कहा कि केंद्र अब तक सभी सोर्सेज के माध्यम से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 56,81,14,630 वैक्सीन की खुराक उपलब्ध करवा चुकी है.
वहीं आज सुबह 8 बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इसमें से कुल 54,22,75,723 खुराक की खपत हो चुकी है, इन खुराकों में वेस्टेज भी शामिल है. दरअसल कोरोना के पहले के बाद देश भर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों (HCW) को टीका लगाया गया था और 2 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स (एफएलडब्ल्यू) का टीकाकरण शुरू किया गया था.
वहीं संभावित तीसरी लहर को देखते हुए केंद्र पूरे देश में COVID-19 टीकाकरण की रफ्तार को तेज करने और इसके दायरे का बढ़ाना चाहता है. इसके अलावा देशव्यापी COVID-19 वैक्सीनेशन का नया चरण 21 जून, 2021 से शुरू हो चुका है. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून से देश में सभी लोगों को मुफ़्त वैक्सीन देने की घोषणा की थी, जिसके मुताबिक भारत सरकार ने 21 जून से नई वैक्सीन नीति लागू की है जिसके तहत केंद्र सरकार वैक्सीन ख़रीद कर राज्य सरकारों को मुहैया कराएगी.
75 प्रतिशत टीकों की आपूर्ति करेगी केंद्र
कोरोना टीकाकरण अभियान के सार्वभौमिकरण के नए चरण में, केंद्र सरकार देश में वैक्सीन निर्माताओं द्वारा बनाए जा रहे टीकों का 75 प्रतिशत राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को खरीद और आपूर्ति (मुफ्त) करेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस की 17,43,114 वैक्सीन लगाई गई हैं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर 54,58,57,108 हो गया है. वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक रविवार को देश में कोरोनावायरस के लिए 11,81,212 सैंपल टेस्ट किए गए. साथ ही कहा कि रविवार तक कुल 49,48,05,652 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS