गौवंश की लगातार सड़क दुर्घनाओं पर हो रहे मौत,विधायक सावित्री मंडावी की उपस्तिथि में निकाली गयी गौ सत्याग्रह आंदोलन रैली

चारामा :- प्रदेश में निरंतर बढ़ रहे गौ तशकरी, गौ वध और गौवंश की लगातार सड़क दुर्घनाओं पर हो रहे मौत के विरोध में गौ सत्याग्रह आंदोलन करते हुए विधायक निवास से विधायक सावित्री मंडावी की उपस्तिथि में गायों को पकड़कर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय तक रैली निकाल कर राज्यपाल के नाम अनुविभागिया अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।रैली के दौरान पुलिस के द्वारा रैली से गायों को निकाला गया।

विधायक ने कहा की

राज्य की भाजपा सरकार गौ धन न्याय योजना बंद करके गोवंशीय पशुओं को सड़क पर बेमौत मरने के लिए छोड़ दिया हैं। प्रदेश भर में पूर्व ही गायों की मौत तथा खुले मवेशियों के कारण सड़कों में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएँ आज प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या बन गई है। जिसके लिए प्रदेश की भाजपा सरकार गंभीर नहीं है। किसान मवेशियों के खुली चराई से परेशान हैं।

प्रदेश की भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़ में निरंतर बढ़ रहे गौ तशकरी, गौ वध और गौवंश की लगातार सड़क दुर्घटनाओं पर हो रहे मौत है और सरकार इस पर नियंत्रण करने पूरी तरह से विफल हो चुकी है। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा राज्य शासन को इस गंभीर समस्या के समुचित निराकरण एवं समाधान के लिए निर्देश देने के बावजूद अब तक भाजपा सरकार द्वारा कोई कार्य योजना के संबंध में तैयार नहीं की गई हैं,जिसके कारण से रोज घटना घटित हो रही है।

इस संबंध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चारामा के द्वारा गौ सत्याग्रह आंदोलन चलाकर प्रदेश सरकार का विरोध प्रगट किया गया तथा राज्यपाल से निवेदन है कि प्रदेश सरकार को इस समस्या के तत्काल सामाधान करने हेतु निर्देशित किरने की कृपा करेगें। सावित्री मंडावी विधायक भानुप्रतापपुर, कृष्णा नायक उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, नरेन्द्र यादव पूर्व सदस्य गौ सेवा आयोग, बसंत यादव सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, भुनेश्वर नागराज पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत चारामा, महेन्द्र नायक महासचिव एनएसयूआई, अर्जुन देवांगन अधयक्ष यूवा कांग्रेस, सुभाष सोनकर पार्षद, मोहित नायक, अंबिका सिन्हा, कमलकांत तारम, कैलाश कठोलिया, वीरेंद्र मंडावी, सौरभ तारम, के एल मरकाम, धर्मेंद्र मेहता, गोपाल यादव, रामा यादव, संतोष सिंधे, देवानंद कुटेरी, किशोर नेताम, रानू सेन, जितेंद्र साहु, कुबेर ठाकुर, परमेश साहु, भूपेश सिन्हा सहित कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!