तिल्दा मे 1 अगस्त से होने वाले शिवमहापुराण कथा पंडाल को देखने उमडी भीड

संवाददाता – अजय नेताम

तिल्दा नेवरा : सर्वविदित है कि 1 अगस्त से 7 अगस्त तक छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत विकासखंड तिल्दा नेवरा मे घनश्याम अग्रवाल एवं परिवार के द्वारा आयोजित कराये जा रहे हैं। उसकी तैयारी अंतिम पढाव पर है। तिल्दा नेवरा के दशहरा हाईस्कूल मैदान पर आयोजित होने वाले। विश्व के सुप्रसिद्ध पं. प्रदीप मिश्रा जी के मुखारविंद से श्री शिवमहापुराण कथा की शिव भक्तिमय धारा में भक्तगण सराबोर होगे।
ज्ञात हो कि यहां मंच सज्जा व पंडाल की व्यवस्था देखते ही बनरहा है। तीन फिक्स बडे बडे पंडाल के आलावा अन्य पंडाल की व्यवस्था की गई है।


लोग पंडाल व मंच को देखने के लिए ही अभी से परिवार सहित उमड रही हैं। लोग पंडाल देख शेल्फी ले रहे हैं। यह सोच कर की 1 अगस्त से नजदीक से देखने को मीलेगा की नही, यह संशय में लोग अभी से ही पास मे जाकर देख रहे हैं।
गौरतलब हो कि आयोजन मे यहां के सभी व्यपारी, कर्मचारियों, सभी जाती धर्मो का सहयोग तन मन धन से सहयोग मील रहा है। इस प्रकार से यह आयोजन पुरे तिल्दा नेवरा विकासखंड का आयोजन माना जा सकता है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि मुख्यआयोजक आयोजक श्री घनश्याम अग्रवाल जी व आयोजन समिति के द्वारा कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा की जानकारी देखने के लिए एक बारकोड जारी किया गया है। जिसे कोई भी कही भी अपने मोबाइल से स्केनर से स्केन कर पुरे कार्यक्रम की रूपरेखा व कहा से पार्किंग, भोजन व्यवस्था, विश्रामगृह, स्नानागार, शौचालय, सहायता केंद्र, चिकित्सा सहायता, मार्केटिंग स्टाल आदि जैसे सभी जानकारी देखा जा सकता है। इस प्रकार से आयोजको के द्वारा बहुत ही बारीकियों व हर चीजो को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था कर रहे हैं। जो शिवभक्तों को सुविधाजनक व संतोषजनक महशुस कर प्रफुल्लित हो़गे।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!