दंतेवाड़ा-नारायणपुर मुठभेड़: 31 नक्सलियों के शव बरामद, सर्चिंग जारी

दंतेवाड़ा/नारायणपुर :– दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के ग्राम थुलथुली और नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के ग्राम नेंदूर के जंगलों में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। डीआरजी (District Reserve Guard) और एसटीएफ (Special Task Force) के संयुक्त अभियान के बाद मुठभेड़ खत्म होने पर तलाशी अभियान जारी है।

अधिकारियों के अनुसार, सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के पास से एलएमजी, एके-47, एसएलआर, इंसास और 303 राइफल सहित कई हथियार बरामद किए गए हैं। नक्सलियों के खिलाफ इस बड़े ऑपरेशन के चलते सुरक्षा बलों का अतिरिक्त दल (रिइन्फोर्समेंट) भेजा गया है।

मुठभेड़ के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा घायल जवान से मिलने रायपुर स्थित नारायणा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने जवान का हालचाल जाना और ऑपरेशन की जानकारी दी। शर्मा ने बताया कि इस ऑपरेशन में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है और एक पूरी नक्सली कंपनी को समाप्त कर दिया गया है।

सरेंडर पालिसी पर जोर
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की और छत्तीसगढ़ सरकार की सरेंडर नीति का जिक्र किया, जिसके तहत नक्सलियों को समाज में पुनः शामिल होने का मौका दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बस्तर के विकास में आईईडी जैसी बाधाओं को समाप्त करना अब अनिवार्य हो गया है।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!