बलरामपुर :- जिले में हिरासत में लिए गए एनएचएम कर्मी गुरुचंद मंडल की लाश बलरामपुर कोतवाली थाना के बाथरूम में फंदे से लटकी हुई मिली। इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों के गायब होने से हड़कंप मच गया है। वहीं, मृतक के परिजन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने कोतवाली परिसर में जोरदार हंगामा किया।
गुरुचंद मंडल, जो कि संतोषी नगर का निवासी था, ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दी थी। उसकी पत्नी पिछले दस दिनों से लापता थी। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान शक के आधार पर गुरुचंद मंडल और उनके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। इसी बीच, गुरुचंद की लाश कोतवाली के बाथरूम में गमछे से लटकी हुई मिली, जिससे पूरा मामला विवादास्पद हो गया।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें लाश देखने नहीं दी जा रही है और इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों और मृतक के सहकर्मियों का कहना है कि पुलिस ने गुरुचंद मंडल पर अनावश्यक दबाव बनाकर जबरन पूछताछ की। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की डीपीएम स्मृति एक्का ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS