Delhi Drugs Case: अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, कहा- ‘युवाओं को नशे में धकेलने का षड्यंत्र’

नई दिल्ली।दिल्ली से पकड़ी गई 5,600 करोड़ रुपये की ड्रग्स की खेप को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का एक प्रमुख नेता इस बड़े ड्रग्स तस्करी रैकेट में शामिल था, और कांग्रेस युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में धकेलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ‘नशामुक्त भारत’ के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, जबकि कांग्रेस युवाओं को ड्रग्स की दलदल में धकेलने की कोशिश कर रही है।

ड्रग्स जब्ती का मामला:
दिल्ली पुलिस ने हाल ही में दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर स्थित एक गोदाम से 560 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ जब्त किया। इस मादक पदार्थ की कुल कीमत करीब 5,620 करोड़ रुपये बताई जा रही है। मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें दिल्ली निवासी तुषार गोयल (40), हिमांशु कुमार (27), औरंगजेब सिद्दीकी (23), और मुंबई निवासी भरत कुमार जैन (48) शामिल हैं। पुलिस की जांच में पता चला कि ये गिरोह दिल्ली और अन्य महानगरों में कंसर्ट और रेव पार्टी जैसे आयोजनों में बड़ी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी करने की योजना बना रहा था।

कांग्रेस के नेता की संलिप्तता:
इस मामले में सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह था कि मुख्य आरोपी तुषार गोयल कांग्रेस के नेताओं के साथ जुड़े हुए थे। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरों में तुषार गोयल को कांग्रेस नेताओं के साथ देखा गया। बताया गया कि गोयल ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में खुद को ‘भारतीय युवा कांग्रेस, दिल्ली प्रदेश आरटीआई प्रकोष्ठ का अध्यक्ष’ बताया था। हालांकि, भारतीय युवा कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि तुषार गोयल को पार्टी से 17 अक्तूबर 2022 को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित कर दिया गया था।

अमित शाह का कांग्रेस पर हमला:
इस मामले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में युवाओं का जो हाल हुआ, वह सबने देखा है। आज जब मोदी सरकार देश के युवाओं को खेल, शिक्षा और इनोवेशन की ओर ले जा रही है, कांग्रेस उन्हें ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में धकेलना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर युवाओं को ड्रग्स के दलदल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। शाह ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे उसका राजनीतिक पद या कद कुछ भी हो।

भाजपा का आरोप:
भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी तुषार गोयल को भारतीय युवा कांग्रेस की दिल्ली इकाई के आरटीआई प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया था। इससे पहले पुलिस ने भी पुष्टि की थी कि मुख्य आरोपी के एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल से करीबी संबंध थे। इस मामले के खुलासे के बाद कांग्रेस पर बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है कि उसके नेताओं की इस प्रकार के अवैध धंधों में क्या भूमिका है।

कांग्रेस का बचाव:
हालांकि, कांग्रेस ने तुषार गोयल से किसी भी प्रकार का संबंध होने से इनकार किया है। पार्टी ने कहा कि उसे 2022 में ही पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित कर दिया गया था, और वर्तमान में उसका पार्टी से कोई नाता नहीं है। कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों को झूठा और निराधार बताया है।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!