चारामा :- छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री अरुण साव सोमवार 23 सितंबर को कांकेर प्रवास पर रहे । साव कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री भी है । उन्होने कांकेर पहुंचकर जिला कार्यालय में सरकार के कामकाज को लेकर अधिकारियों के साथ पहली समीक्षा बैठक की है । समीक्षा बैठक के दौरान भाजपा सरकार के प्रत्येक जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचा कर उन्हें लाभ दिलाने अधिकारियों को निर्देश दिए । मंत्री का कांकेर से वापसी में चारामा आगमन हुआ । विश्राम गृह में भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने उनका गाजे-बाजे व आतिशबाजी के साथ फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया ।
जिसके बाद संध्या के 6 बजे उन्होनें चारामा में एकात्म मानव वाद के प्रणेता दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा का अनावरण किया । इस दौरान उनके साथ कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव,कांकेर लोकसभा के सांसद भोजराज नाग,पूर्व सांसद मोहन मंडावी,अन्तागढ के विधायक व पूर्व मंत्री विक्रम देव उसेन्डी,कांकेर विधायक आशाराम नेताम,छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन,कांकेर जिला भाजपा के अध्यक्ष सतीश लाटिया,मछुआ आयोग के पूर्व सदस्य भरत मटियारा,प्रदेश किसान मोर्चा से आलोक ठाकुर,नगर पंचायत चारामा के अध्यक्ष प्यारेलाल देवांगन,उपाध्यक्ष केशर नागवंशी,पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष नंद कुमार ओझा, दिलीप जायसवाल, राजा देवनानी,कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर एसडीएम प्रदीप वैद्य,तहसीलदार, सत्येंद्र शुक्ल,नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार पाटले,मिशा भार्गव, सीएमओ दुलेश्वर सार्वा सहित सभी अधिकारी व भाजपा के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS