संवाददाता – अमर यादव
बिलासपुर – मस्तूरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ दिनांक 20/12/2023 से किया गया, जो 22/01/2024 तक चलेगा । प्रथम दिवस जयरामनगर, गतौरा लवार, दर्रीघाट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा द्वितीय दिवस मस्तुरी, भदौरा, किरारी व किसान परसदा में आयोजन होना है । इसका उद्देश्य प्रमुख योजनाओं जैसे– स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम आवास, जल जीवन मिशन आदि का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगो तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना है । “मेरी कहानी मेरी जुबानी” के तहत हितग्राहियों से योजनाओं के तहत उनके जीवन एवम परिवार कल्याण में आए सुधारो व लाभों की जानकारी प्राप्त किया गया,

साथ ही वैन का स्वागत स्वागत समिति/पंचायत सचिव द्वारा किया गया । समूह की महिलाओं तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम में मस्तुरी एसडीएम बजरंग वर्मा, जनपद सीईओ डिप्टी कलेक्टर पीयूष तिवारी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामनारायण राठौर,तहसीलदार अभिषेक राठौर, नायब तहसीलदार उमा शंकर लहरे, जनपद पंचायत सदस्य,सभी सरपंच, उपसरपंच, पंच और सचिव , सहायक लेखा अधिकारी अभिषेक तंबोली, आरईएस एस.डीओ अमित बंजारे, वरिष्ठ करारोपण अधिकारी बी. एल. कुर्रे ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी भारद्वाज, कार्यक्रम आधिकारी मनरेगा श्रीमति रुचि विश्वकर्मा, विकास विस्तार अधिकारी मिथलेश देवांगन, सभी ग्राम पंचायत के डे नोडल अधिकारी, जनपद पंचायत के समस्त स्टॉफ एवम पंचायत मीडिया प्रभारी मौजूद थे। कार्यक्रमों में ग्रामवासी 3500 से अधिक की संख्या में पहुंचे थे, सभी लोग केंद्र सरकार के सभी योजनाओं की जानकारी लेते हुए बहुत ही उत्साहित थे।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS