देवव्रत साहू ने सैकड़ों समर्थकों के साथ कुरूद विधानसभा से पेश की दावेदारी।

रिपोर्ट-खिलेश साहू

कुरूद विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवव्रत चंद्रहास साहू ने आज अपने सैकड़ों युवा कांग्रेस की साथियों के साथ अपने निवास स्थल से बाईक रैली की माध्यम से युवा कांग्रेस जिंदाबाद नारों के साथ कुरूद के कांग्रेस भवन पहुंचे। जहां उन्होंने सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और अपने पिता कुरूद के पूर्व विधायक स्व डॉ चंद्रहास साहू जी के तैलचित्र में माल्यार्पण किया । तत्पश्चात युवाओं की फौज के साथ अपनी मां नीरा चंद्रहास साहू जी की उपस्थिति में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष शर्मा एवम भखारा ब्लाक अध्यक्ष मुकेश कोशरे एवम मगरलोड ब्लाक अध्यक्ष डिहू साहू को कांग्रेस पार्टी से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत की।
अभी वर्तमान में देवव्रत साहू ने दूसरी बार युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चुनाव में जिले में सर्वाधिक रिकार्ड मतों से चुनाव जीतकर पुनः विधान सभा अध्यक्ष निर्वाचित हुए। और नगर पंचायत कुरूद में दूसरी बार पार्षद निर्वाचित हुए है। वर्तमान में कुरूद महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भी है एवम कुरूद तहसील युवा साहू समाज के अध्यक्ष भी है। पूर्व में भाजपा शासनकाल के समय विपक्ष में रहते हुए जन हित में दो बार आठ दिन का आमरण अनशन किए थे, जिसमें तत्कालीन पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल जी, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया जी सहित तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष कवासी लखमा जी कुरूद पहुंचकर जूस पिलाकर आमरण अनशन समाप्त कराकर जनहित में संघर्ष के किए खूब तारीफ किए थे। पिछले समय भाजपा प्रभारी के द्वारा छग महतारी के लिए दिए गए बयान के विरोध में युकाध्यक्ष देवव्रत साहू ने भाजपा कार्यकाल में कुरूद विधायक अजय चंद्राकर को कांग्रेस का गमछा पहनाया था जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश स्तर में हुई थी। साहू कुरूद विधानसभा स्तरीय 108 किमी भारत जोड़ो पद यात्रा के लिए बेस्ट विधानसभा अध्यक्ष का अवार्ड मिला है।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रामेश्वर साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी सोहेंदर सिंह , महामंत्री कृष्णा साहू, सभापति डुमेश साहू, रोशन जांगड़े, पार्षद प्रतिनिधि बसंत साहू , कोशाध्यक्ष उमाशंकर साहू, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, राजू साहू, भारत भूषण साहू ,प्रदेश्र सचिव एनएसयूआई योगेश साहू, पुखराज साहू, ऐश्वर्य साहू, सोम साहू, तुलेश साहू, तुकेश साहू, युवराज साहू, पुष्प साहू, गंगेश साहू, गुरुदेव महिपाल, पंकज निषाद, गुलशन पवार, यक्ष साहू , शशि साहू, विवेक साहू , चुम्मन साहू, चुनेश्वर साहू, फिनेश साहू, भोजनिषाद कमलेश, नकुल , जीतू, चूरन, नूतन , भेजेश्वर, छबिलाल, रोशन, भूपेंद्र, , देवकुमार, तुलसी, डुमन सहित अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित रहें।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!