रिपोर्ट – खिलेश साहू
धमतरी – कांग्रेस ने तीसरी सूची जारी करते हुए अपने पूरे प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए है वहीं धमतरी विधानसभा से कांग्रेस ने ओंकार साहू को अपना प्रत्याशी बना दिया है जिसको लेकर होरा गुट में खुलकर विरोध होने लगा है
बता दें कि धमतरी विधानसभा क्षेत्र से गुरुमुख सिंह होरा को कांग्रेस पार्टी लगातार अपना प्रत्याशी घोषित करते आया है लेकिन इस बार कांग्रेस ने जातिगत समीकरण देखते हुए ओंकार साहू के ऊपर भरोसा जताते हुए पूर्व विधायक होरा की टिकट कांट दी है जिसको लेकर होरा समर्थकों एवं कार्यकताओं में खासी नाराजगी देखी जा रही है विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि गुरूमुख सिंह होरा के निवास में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मीटिंग किया गया जिसमें कार्यकताओं ने प्रत्याशी बदलकर होरा को बी फार्म देने की मांग की
सी जी फर्स्ट रिपोर्टर से चर्चा में गुरुमुख सिंह होरा ने बताया कि कांग्रेस आलाकमान के पास टिकट बदलाव के लिए बात रखी जायेगी फैसला अपने पक्ष में नही आने पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों से रायशुमारी लेकर आगे की रुखरेखा तैयार करते हुए उचित निर्णय लिया जाएगा ,इस अवसर पर कांग्रेस के कई बड़े नेता व सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे!
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS