Dhamtari News : ग्राम गागरा में स्वच्छता अभियान व संविधान शपथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

संवाददाता – खिलेश साहू

धमतरी :- राष्ट्रीय स्वयं योजना के गोद ग्राम गगरा में एकदिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली के प्राचार्य एस रामटेके व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ गणेश प्रसाद साहू के मार्गदर्शन में 65 स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया तथा सभी ने संविधान शपथ भी लिया आठ ग्रुपों में विभाजन कर सभी का नाम वीरांगना व महापुरुषों पर रखा गया।

विद्यालय परिसर एवं गांव की गलियों की सफाई नालियों का सार्वजनिक स्थलों की सफाई, तालाब पचरीकरण की सफाई, गार्डन की सफाई तथा अटल चौक, पंचायत भवन की भी अलग-अलग टीम के द्वारा सफाई कार्य कर स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा पूरे ग्राम गागरा में जन जागरूकता रैली निकाली गई व “नारा कश्मीर हो या कन्याकुमारी भारत माता एक हमारी “,”सूखी धरती करे पुकार वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार”, प्रकृति के दुश्मन तीन पाउच पल्ली पॉलिथीन “,लगाया गया एवं ग्राम पंचायत की सहयोग से ही भोजन की व्यवस्था की गई ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुवा गीत, बस्तरिया मोर संगवारी, पंथी नृत्य, राउत नाचा, स्वागत गीत, की शानदार प्रस्तुति की गई। रामाधार साहू, कुंदन सिंह नेताम के द्वारा सभी स्वयंसेवकों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मनोज कुमार ध्रुव, मन्नू लाल साहू , जय किशन साहू, कुलेश्वर प्रसाद तिवारी, विरेंद्र कुमार साहू, प्रवीण साहू ,त्रिलोचन दास, विमला बाई साहू, मंजूषा साहू व्याख्याता, गोपेश साहू खेल शिक्षक, दीपक मानिकपुरी शिक्षक ,खेलेंद्र ,उमेश दास, प्रेमलता ,युक्ति, लोमिन, टामिन , मानसी, हीरामन,तुषार , भावेश, रामखिलावन ,मेश्राम आदि का सराहनीय योगदान रहा।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!