संवाददाता – खिलेश साहू
धमतरी :- दैनिक भास्कर के ऑटो एक्सपो एग्जीबिशन में धमतरी अंचल के 35 जनहित कार्यकर्ता व्यक्तित्व सम्मानित हुए। ऐसे ही भखारा भठेली ,कुरूद ,धमतरी क्षेत्र के प्रतिष्ठित हरख जैन पप्पू दैनिक भास्कर के मंच से उपस्थित मूर्धन्य अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्रक से सम्मानित हुए। उल्लेखनीय है कि हरख जैन पप्पू विगत 25 वर्षों से अंचल में जनसेवी कार्यों के लिए, अपने सेवा कार्यों के लिए जाने जाते हैं। उनमें से उल्लेखनीय कार्य है शैक्षणिक जगत में, स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में,रक्तदान, ट्रेनिंग प्रोग्राम के क्षेत्र में,धार्मिक सांस्कृतिक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए एवं अन्यान्य उल्लेखनीय कार्यों के लिए जाने जाते हैं। वह मंच संचालन के लिए भी प्रसिद्ध है। बीते वर्षों में अनेक संस्थाओं ने हरख जैन के उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया है।
प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ऑटो एक्सपो फेयर के समापन दिवस पर अंचल के समाजसेवियों शिक्षावविद,होनहार बच्चों आदि विभिन्न जनसेवी कार्यकर्ताओं ऐसे 35 शख्सियत का सम्मान दैनिक भास्कर के मंच में देर रात किया गया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि सुरजीत नवदीप अपने ठहाकेदार हास्य कविताओं से लोगों का मनोरंजन करते रहे ।कार्यक्रम के अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य एवं स्वर्ग धाम सेवा संस्था के प्रतिष्ठित पदाधिकारी अशोक पवार थे। इसके अलावा अन्य अतिथिगण प्रतिष्ठित आयकर अधिवक्ता गोपाल शर्मा, शासकीय महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर चंद्रशेखर चौबे, सार्थक संस्था के अध्यक्ष डॉ सरिता दोषी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के महेश जसूजा, ट्रैक्टर व्यवसाय सलज अग्रवाल,दैनिक भास्कर के स्टेट हेड रत्नाकर जायसवाल,सुमित ठाकुर आदि अतिथिगण,कार्यक्रम संयोजक अजय देवांगन ब्यूरो चीफ , धनंजय कोरी, डोमेश ध्रुव आदि सहित गणमान्य उपस्थित थे।कार्यक्रम का रोचक संचालन पत्रकार रंजीत छाबड़ा ने किया।शुभचिंतकों ने जैन को बधाइयां दीं।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS